बिलासपुर

चोरी के संदेह में ऑटो चालक को बंधक बना मारपीट, सडक़ निर्माण कंपनी के 3 कर्मी गिरफ्तार, जेल
23-Jun-2022 4:03 PM
चोरी के संदेह में ऑटो चालक को बंधक बना मारपीट, सडक़ निर्माण कंपनी के 3 कर्मी गिरफ्तार, जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जून।
सडक़ निर्माण में लगाए जा रहे लोहे की चोरी के आरोप में एक ऑटो चालक को बंधक बनाकर रात भर पिटाई की गई। खबर मिलने पर पुलिस ने साइट ऑफिस पहुंचकर ऑटो चालक को छुड़ाया और सडक़ निर्माण कंपनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

डी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड बिलासपुर से रायपुर की ओर सडक़ निर्माण का कार्य करा रहा है। ग्राम सेंदरी का बबलू मानिकपुरी मंगलवार की रात को नदी की तरफ गया था। उसी समय डीवी कंपनी का गार्ड मिथुन मन्ना ने उसे रोक लिया। उस पर लोहा चोरी का आरोप लगाते हुए पूछताछ के बहाने वह पेंड्री स्थित कंपनी की साइट पर ले गया। साइड के गार्ड रूम में उसे बंद कर गार्ड और दो अन्य लोगों ने पिटाई शुरू कर दी।

बुधवार को ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंधक ऑटो चालक को उनसे छुड़ाया और मारपीट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें पश्चिम बंगाल के मोहिना थाने के मोगरा गांव में रहने वाला 33 साल का गार्ड मिथुन मन्ना,  बिल्हा के समीप पेंडारवा का 22 वर्षीय देवनाथ निर्मलकर और हिर्री थाने के बोड़सरा गांव का जीवन राम मराई 40 वर्ष, शामिल है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 506 323 342 और 34 तथा  प्रतिबंधात्मक धारा 151 107 116 का अपराध दर्ज किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news