धमतरी

माड़मसिल्ली क्षेत्र में 3 दंतैल हाथी
23-Jun-2022 5:28 PM
माड़मसिल्ली क्षेत्र में 3 दंतैल हाथी

दहशत के बीच खेती-किसानी कर रहे किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी,23 जून। तीन दंतैल हाथी लंबे समय से डूबान व वनांचल क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। बारिश शुरू होने के बाद भी नहीं लौटे हैं। ऐसे में क्षेत्र के किसान दहशत के बीच खेती-किसानी कर रहे हैं, क्योंकि अधिकांश किसानों के खेत वनांचल क्षेत्र में जंगलों से लगा हुआ है। हाथी जिस क्षेत्र में है, वहां के किसानों को वन विभाग की टीम फिलहाल जंगल क्षेत्र में जाने से मना कर रहे हैं, ताकि जन हानि न हो।

वन विभाग के के मुताबिक आज तीनों दंतैल बरबांधा, कलारबाहरा, सिलतरा, हरफर, अरौद, उरपुटी, मोंगरी, कांदरी, किशनपुरी के जंगलों में विचरण कर रहे हैं, जबकि इस क्षेत्र के अधिकांश किसानों के खेत जंगलों से लगा हुआ है। हाथियों के आने के बाद इन किसानों की दिक्कतें बढ़ गई है, क्योंकि खरीफ सीजन के खेती-किसानी शुरू हो गई है। इस बीच जंगल व खेत क्षेत्र में 3 दंतैल हाथियों की दहशत किसानों को बनी हुई है। पिछले हफ्ते भर से हाथियों का यह दल इन्हीं गांवों के आसपास घूम रहे हैं। इन हाथियों पर वन विभाग की टीम नजर रखे हुए हैं।

24 घंटे लोकेशन का पता कर रहे
हाथियों के इस दल पर हाथी मित्र टीम नजर रखे हुए हंै। 24 घंटे अलग-अलग टीम ड्यूटी कर लोकेशन का पता करते हैं। इस क्षेत्र के किसान व ग्रामीणों को हाथियों के आने की जानकारी मुनादी कराकर दे दी गई है। हाथियों के रहते तक फिलहाल ग्रामीणों को जंगल क्षेत्र में जाने से मना किया गया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।  

खेत रौंदकर पहुंचाएंगे नुकसान
अंचल में हाथियों का यह दल और ठहरा, तो किसानों के खरीफ धान फसल को नुकसान पहुंचाएंगे। क्योंकि बारिश शुरू होने के बाद अब किसान अपने खेतों में सूखा बोनी करेंगे, जो जल्द ही अंकरित होकर निकलेंगे। ऐसे में हाथियों के दल खेतों में चलकर इस तरह के धान के पौधों को नुकसान पहुंचाएंगे, इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news