बेमेतरा

नगर पंचायत नवागढ़ में हुआ व्यवस्थापन शिविर
23-Jun-2022 5:40 PM
नगर पंचायत नवागढ़ में हुआ व्यवस्थापन शिविर

कलेक्टर ने किया शिविर का मुआयना  

बेमेतरा, 23 जून।  राज्य शासन के योजनांतर्गत प्रभारी सचिव एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में नगर पंचायत नवागढ़ में आज बुधवार को शासकीय भूमि के आबंटन, अतिक्रमण, व्यवस्थापन, रियायती एवं गैर रियायती पट्टों को भूमि हक प्रदान किये जाने हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज नवागढ़ का दौरा कर शिविर का मुआयना किया। शिविर में नगर पालिका प्रशासन, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर के संबंध में नगर पालिका के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। शिविर में फ्री होल्ड हेतु 15 आवेदन प्राप्त, राजीव गांधी आश्रय योजना पट्टा के लिए कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण स्थल निरीक्षण बाद आबंटन व्यवस्थापन के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण तिवारी, तहसीलदार नवागढ़ के.आर. वासनिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डीएल बर्मन, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर, ऐल्डरमेन रुप प्रकाश यादव एवं अमित कुमार जैन राजस्व निरीक्षक सहित संबंधित क्षेत्र के पटवारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news