रायगढ़

कांदा समझकर सब्जी बनाई, परिवार के 8 बीमार
23-Jun-2022 7:25 PM
कांदा समझकर सब्जी बनाई,  परिवार के 8 बीमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जून।
केजीएच अस्पताल में कल शाम एक ही परिवार के 8 सदस्यों को भर्ती किया गया है। सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों ने कांदा समझकर एक जहरीले कांदे को खा लिया जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगी।

इस संबंध में मिली जानकरी के मुताबिक मामला तारापुर के पास पचेड़ा गांव का है। रतन विश्वकर्मा (40) के घर बुधवार की सुबह 4 मेहमान आये। परिवार में पहले से 4 सदस्य थे। बुधवार को रतन अपने रिश्तेदारों को लेकर खेत पहुंचा। यहां उसके रिश्तेदारों ने जिमी कांदा समझकर एक कांदा को उखाड़ लिया। परिवार शाम को इस कांदा को खाने के लिए सब्जी बनाई। सब्जी खाने के कुछ देर बाद ही पूरा परिवार उल्टी करने लगा। परिवार को कुछ देर बाद पुटकापुरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति खराब होने पर उन्हें रायगढ़ केजीएच में रेफर किया गया। परिवार के सभी सदस्यों का इलाज जारी है। भर्ती सदस्यों में सुखराम विश्वकर्मा, रतन विश्वकर्मा, पुष्पाबाई विश्वकर्मा, कलाराम विश्वकर्मा, चैनसिंह सिदार, भजनू सिदार, समरीन बाई, रजनी शामिल है।  

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। अफसर देर रात तक अस्पताल पहुंच रहा था। भर्ती मरीजों की स्थिति अभी तक ठीक बताई जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news