महासमुन्द

अग्निपथ योजना वापस ले सरकार-रश्मि
23-Jun-2022 7:42 PM
अग्निपथ योजना वापस ले सरकार-रश्मि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जून।
भाजपा ने अमर जवान ज्योति को हटाकर सेना के प्रति अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया था। उसी तरह अग्निपथ लागु करके सेनाओं का अपमान कर रही है भाजपा। उक्त बातें महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने कहा है कि देश के अंदर यह बात देखी जा रही है कि विपक्षी दलों को तंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। 

इनका कहना है कि भाजपा ने सत्ता के लिए सारी हदें पार कर दी हैं। अमर जवान ज्योति को हटाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता प्रदर्शित की है। जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने अमर जवान ज्योति को स्थापित करके सेना के जवानों का सम्मान किया है। रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर के युवा सडक़ों पर उतर आए हैं। इस प्रकार की सैन्य भर्ती युवाओं के भविष्य बर्बाद कर देगी। 
युवा इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी वह युवाओं के साथ है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news