रायपुर

सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होने से डिस्पोजल बनाने वाले 15 प्लांट के कामगार होंगे बेरोजगार
23-Jun-2022 8:08 PM
सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होने से डिस्पोजल बनाने वाले 15 प्लांट के कामगार होंगे बेरोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जून।
सिंगल यूज प्लास्टिक में( डिस्पोजल गिलास कटोरी पर प्रतिबंध का छ ग प्लास्टिक निर्माता संघ ने विरोध किया है। संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में डिस्पोजल प्लांट बंद होने से सेकड़ो मजदूर होंगे बेरोजगार  होंगे।  सभी प्लांट निर्धारित सरकारी अनुमति से ही स्थापित-उद्योगों के बंद होने पर राज्य व केंद्र सरकार से की आर्थिक पैकेज व मुवावजे की मांग की है। सिंगल यूज प्लास्टिक में डिस्पोजल गिलास व कटोरी बनाने के लगभग 15प्लांट है जिसमे लगभग ग 60 करोड़ रु से अधिक पूंजी की लागत लगी हुई है सभी उद्योग राज्य के उद्योग व पर्यावरण विभाग कि वैध प्रमाण पत्र से ही स्थापित हुए है अब यदि सरकार इन्हें बंद करना चाहती है तो मुआवजा दे। संघ के अध्यक्ष संतोष जैन ने देते हुए बताया कि 1जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक कि परिभाषा में क्या बंद होगा इसे स्पष्ठ करने जून के अंतिम सप्ताह में भारत सरकार कि प्लास्टिक एक्सपोर्ट कॉउंसिल कि  व रसायन उर्वरक मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग रखी जा रही है जिसमे पर्यावरण व नगर निगम के अधिकारी भी शामिल होंगे इसके पूर्व अध्यक्ष संतोष जैन के साथ हुई वर्चुवल मीटिंग में प्लास्टिक एक्सपोर्ट कॉउंसिल के अधिकारियों ने स्प्ष्ट किया कि इसके उत्पादन को बंद करने का आदेश नही है अपितु इसके उपयोग पश्चात वेस्ट मैनेजमेंट कि जवाबदारी विक्रेताओं व उत्पादकों की होगी जिसके लिए सभी  उत्पादकों ने सहमति दी है जिसमे हृत्रञ्ज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित एजेंसी से अनुबंध कर वापस उत्पादकों द्वारा लिया जाएगा-आगे श्री जैन ने बताया प्लास्टिक की पैकेजिंग थैली में जिसमे किसी भी तरह का कट नही है उसमें किसी भी तरह का प्रतिबंध नही है 100 माइक्रोन की  बाध्यता कैरी बैग जिसमे पकडऩे का हैंडल है उसी में है बहुत सी बातें अभी स्पस्ट नही है जिसे जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित केंद्र सरकार के अधिकारियो की मीटिंग में स्प्ष्ट परिभाषित कर दिया जाएगा। 

वही छ ग के डिस्पोजल गिलास कटोरी के उत्पादकों के साथ हुए बैठक में सभी उत्पादकों ने 250 मिली लीटर से छोटी गिलास नही बनाने व वर्तमान में बन रही कटोरी की मोटाई को भी 3 ग्राम रखने की सहमति दी है अत: कुछ प्र्रतिबंधों के साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक के डिस्पोजल सामग्री का उत्पादन व विक्रय को जारी रखे जाने की हम मांग करते है
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news