धमतरी

एकलव्य खेल परिसर के निर्माण में लापरवाही, ठेकेदार को नोटिस
23-Jun-2022 8:25 PM
एकलव्य खेल परिसर के निर्माण  में लापरवाही, ठेकेदार को नोटिस

धमतरी, 23 जून। आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने एकलव्य खेल परिसर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्यों पर नाराजगी जाहिर की। तत्काल ठेकेदार को अंतिम नोटिस देते हुए 15 अगस्त के पूर्व कार्य पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

उन्होंने नाली सफाई अभियान के तहत सफाई का निरीक्षण किया। बरसों पुरानी नालियों की सफाई कर बड़े नालों से कनेक्टिविटी दी जा रही है। मठ मंदिर चौक के पास चल रहे नाली सफाई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि नालियों की अच्छे तरीके से सफाई हो, उसकी कनेक्टिविटी बड़े नालों तक पहुंचे। जहां पर पानी निकालने का स्रोत नहीं है, वहां पर अस्थाई रूप से नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था अभी से बनाई जा रही है। निचली बस्तियों पर खास ध्यान रखा जा रहा है। स्वच्छता की सभी संसाधन नालियों की सफाई के लिए लगा दी गई है ताकि बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। 

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, विजय मेहरा, कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत, शशांक मिश्रा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news