कोण्डागांव

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, दी श्रद्धांजलि
23-Jun-2022 9:56 PM
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, दी श्रद्धांजलि

कोण्डागांव, 23 जून। कोण्डागांव के भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल सदन में आज जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाचरण मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने उनके कार्यों और विचारों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष  लता उसेंडी जी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने 1953 में जो बलिदान दिया था, वो व्यर्थ नहीं गया। आज धारा 370 और 35 ए खत्म हुआ। देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान खत्म हुआ। आज देश की एकता - संप्रभुता अक्षुण्ण है। डॉ. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन अखंड भारत बनाने के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने के बाद उनके सपने को साकार किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा -डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से कहा था या तो मैं संविधान की रक्षा करूंगा नहीं तो अपने प्राण दे दूंगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर गए थे, वहां उन्हें शेख अब्दुल्ला की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा था मैं इस देश का सांसद हूं, मुझे अपने देश में कहीं जाने से आप कैसे रोक सकते हैं। उन्हें गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, दयाराम पटेल, लक्ष्मी ध्रुव, जितेंद्र सुराना, संजय मोदी, दिलावर कपाडिय़ा, महेंद्र पारख, सुभाष पाठक, ललित देवांगन, भरत चक्रधारी, बंटी नाग, विक्की रवानी आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news