रायपुर

स्टील प्लांट से टंकी चुराने वाले सात गिरफ्तार, हाइवा, ट्रेलर और क्रेन जब्त
23-Jun-2022 10:10 PM
स्टील प्लांट से टंकी चुराने वाले सात गिरफ्तार, हाइवा, ट्रेलर और क्रेन जब्त

रायपुर, 23 जून। धरसींवा के नम्पा स्टील फैक्ट्री से लोहे की टंकी चोरी करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक-एक हाइवा,ट्रेलर और क्रेन जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि लखन सायतोड़े ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ग्राम मोंगाडीह, सिलतरा, थाना धरसींवा का निवासी है।  22 जून को नम्पा स्टील से मांढर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में लखन के मोहल्ले का निवासी रूपेश विश्वकर्मा तथा कुछ व्यक्ति बंद पड़े नम्पा स्टील फैक्ट्री के अंदर से हाईवा वाहन में बड़ी लोहे की टंकी  कर ले जा रहे थे। लखन द्वारा रूपेश विश्वकर्मा से बंद फैक्ट्री के अंदर क्या कर रहे हो पूछने पर रूपेश विश्वकर्मा ने कोई जवाब नही दिया। तथा उक्त लोहे की टंकी को हाईवा में भरकर चोरी कर भाग गये। जिस पर थाना धरसींवा में रूपेश विश्वकर्मा एवं अन्य के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
 
पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही प्रार्थी व आसपास लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई।आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी रूपेश विश्वकर्मा की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी रूपेश विश्वकर्मा ने अपने अन्य 07 साथियों के साथ मिलकर चोरी की स्वीकार किया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी आकाश विश्वकर्मा, पंकज वर्मा, संतोष कुमार जांगड़े, विजेन्द्र शाह, पवन साहू एवं उमेश प्रसाद की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
 
प्रकरण में उक्त 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की एक लोहे की टंकी कीमत तीन लाख रूपए तथा घटना में प्रयुक्त  एक,एक हाइवा   और ट्रेलर वाहन, एक क्रेन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। प्रकरण में 01 आरोपी फरार है।

गिरफ्तार आरोपी-

01.     रूपेश विश्वकर्मा  उम्र 34 साल निवासी शीतला पारा ग्राम धनेली ।

02.     आकाश विश्वकर्मा  उम्र 21 साल निवासी बंजारी नगर, खमतराई,।

03.     पंकज वर्मा  उम्र 36 साल निवासी ग्राम गिरीद,धरसींवा।

04.     संतोष कुमार जांगड़े उर्फ राजू उम्र 38 साल निवासी विधानसभा,।

05.     विजेन्द्र कुमार शाह उर्फ सन्नी उम्र 26 साल निवासी गोगांव, गुढ़ियारी।
 
06.     पवन साहू  उम्र 26 साल निवासी कमल दुकार के पास, बेरेला बेमेतरा।

07.     उमेश प्रसाद  उम्र 38 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर  खमतराई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news