रायपुर

सात साल पहले सरकारी जमीन अपनी बताकर 23 लाख में बेचा, सीमांकन में खुलासा, गिरफ्तार हुआ रफी अहमद
23-Jun-2022 10:13 PM
सात साल पहले सरकारी जमीन अपनी बताकर 23 लाख में बेचा, सीमांकन में खुलासा, गिरफ्तार हुआ रफी अहमद

रायपुर, 23 जून। शासकीय भूमि को स्वयं की भूमि बताकर लाखों रूपये ठगी करने वाले आरोपी रफी अहमद को गिरफ्तार किया है। पुरानी बस्ती निवासी श्रीमती कविता अग्रवाल ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 25 मई 2015 को परिवर्तित भूमि खाता क्र0- 570 खसरा नं0- 372/1 का भाग रकबा 1250 वर्गफुट महर्षि वाल्मिकी वार्ड, ग्राम तेलीबांधा, प.ह.न.- 113/44/64, रा.नि.म. रायपुर-1, तहसील व जिला रायपुर को रफी अहमद, निवासी- राजातालाब, रायपुर से क्रय किया था। रफी अहमद ने सरकारी भूमि को अपनी स्वयं की भूमि बताकर बेचा था।

रजिस्ट्री कार्यालय मे पंजीयन कराया, जिसकी जानकारी कविता को सीमांकन के दौरान प्राप्त हुई की जो भूमि उसे दिखाई गई तथा जिसका विक्रय किया गया, वह वास्तविक में सरकारी भूमि है। रफी अहमद ने फर्जी आम मुख्त्यार तैयार कर सरकारी भूमि का विक्रय कर कविता से 23 लाख ,23,750/- रूपये लेकर धोखाधड़ी की तथा आज तक कविता को ना ही रकम वापस किया है और ना ही जमीन दिलाया है। इस पर थाना खम्हारडीह में आरोपी रफी अहमद के विरूद्ध अपराध  धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।  खम्हारडीह पुलिस टीम द्वारा कविता से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर प्रकरण में आरोपी रफी मोहम्मद को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। रफी अहमद उम्र 59 वर्ष दलदल सिवनी, मोवा निवासी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news