महासमुन्द

महासमुंद ट्रैफिक: सही ढंग से न सिग्नल काम कर रहा, न इसका पालन वाहन चालक कर रहा, यातायात के जवान भी नदारद
24-Jun-2022 4:21 PM
महासमुंद ट्रैफिक: सही ढंग से न सिग्नल काम कर रहा, न इसका पालन वाहन चालक कर रहा, यातायात के जवान भी नदारद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जून।
शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए प्रारंभ ट्रैफिक सिग्नल कभी चलता है और कभी बंद रहता है। महासमुंद में न तो सही ढंग से कभी सिग्नल काम करता है, और न ही इसका पालन वाहन चालक कर रहे हैं। यातायात के जवान भी यहां से अक्सर नदारत ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि नेहरू चौक स्थित सिग्नल बारिश के चलते खराब हो गई है, इसकी सूचना सिग्नल चलाने वाली कंपनी को दी गई है।  लेकिन अभी तक कंपनी के कर्मचारी आकर सुधार नहीं सके हैं। अत: लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। 

मालूम हो कि महासमुंद के चौक-चौराहों पर रायपुर के फोर कॉर्नर आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अनुबंध कर नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगवाए गए हैं। शहर के तीन मुख्य चौक के अलावा कचहरी चौक, सिटी कोतवाली के सामने ब्लिंकर लाइट लगाई गई है। उक्त चौक पर लगातार दो माह तक सिग्नल सुचारू रूप से चलता रहा पर करीब पखवाड़े से भी अधिक समय से कभी बरोंडा चौक तो कभी नेहरू चौक का सिग्नल खराब ही रहता है। पिछले सप्ताहभर से नेहरू चौक का सिग्नल खराब ही है। जिस पर न तो पालिका ध्यान दे रही है और न ही कंपनी जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।

यातायात डीएसपी राजेश देवांगन का कहना है कि बारिश के कारण नेहरू चौक का सिग्नल खराब हो गया है। कंपनी को इसकी सूचना दे दी गई है। जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा। जहां तक चौक.चौराहों में जवानों की तैनाती की बात है तो हर चौक में यातायात व्यवस्था के लिए जवान तैनात रहते हैं।

शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आए इसलिए तीन जगह ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है, लेकिन बाइक चालक न तो सिग्नल के नियमों का पालन कर रहे और ना ही यातायात के जवान। सिग्नल लगने के बाद से यातायात के जवान स्वतंत्र हो गए हैं।  जब उनके अधिकारी के गुजरने की सूचना मिलती है तो वे सिग्नल के पास सिटी बजाते खड़े हो जाते हंै। उनके जाने के बाद वे फिर से गायब हो जाते हंै। चौक में नियमों का पालन भगवान भरोसे है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news