बालोद

नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान: स्कूली बच्चों को किया जागरूक, दी समझाइश
24-Jun-2022 4:37 PM
नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान: स्कूली बच्चों को किया जागरूक, दी समझाइश

यातायात संबंधी एवं अभिव्यक्ति एप की दी जानकारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 जून।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेशवर चंद्रवंशी के नेतृत्व में 12 से 26 जून तक ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ कार्यक्रम के तहत् गुरुवार को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली जिला बालोद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने नशामुक्त जीवन जीने की समझाईश दी गई। नशे से होने वाले अर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक नुकसान की जानकारी दी गई।

बताया गया कि नशा बहुत सारे बीमारीयों की जड़ है, स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। नशा करना ही है तो अच्छी चीजों का नशा करने जैसे पढ़ाई करने  एवं किताबों को पढऩे का नशा करने की समझाईश दी गई।

 वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे अनजान लिंक में क्लिक नहीं करने, टावर लगाने के नाम से होने वाले ठगी, ईनामी राशि जीतने के लालच से होने वाले ठगी, ओएलएक्स में होने वाले ठगी, करोड़पति बनने वाले लुभावाने ऑफर से होने वाले ठगी, सोशल मीडिया साइट्स में अनजान लोगों से दोस्ती नहीं करने अपना मोबाईल/लैपटॉप में पासवर्ड प्राडेक्टेड रखने प्रोफाईल आईडी लॉक करके रखने अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करने एवं जरूरत पडऩे पर इसका उपयोग करने, साइबर अपराधों की  विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली राजकीय राजमार्ग राजनांदगावं-देवरी-लोहारा राजकीय राजमार्ग 05 में स्थित होने से स्कूली बच्चे स्कूल आते-जाते समय झुण्ड में आपस में बातचीत करते हुए चलते है, ईयरफोन लगाकर सायकल चलाते है जिन्हे समझाईश देकर बाएं साइड चलने, कतारबद्ध तरीके से चलने, तेज गति से सायकल नहीं चलाने यातायात नियमों का पालन करने दुपहिया वाहन में  तीन सवारी बैठाकर वाहन नहीं चलाने, यातायात संकेतों का पालन करने, हेलमेट पहन कर वाहन  चलाने, बिना लायसेंस वाहन नहीं चलाने की समझाईश दिया गया। 

नशे से संबंधित जानकारी, बढ़ते साइबर अपराधों से सचेत रहने यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी अपने मित्रों, पालकों एवं भाई-बहनों से भी साझा कर उन्हें भी जागरूक करने की अपील किया गया है। 

कार्यक्रम के दौरान शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली के प्रचार्य रामजी तारम, शिक्षक विजय गावड़े एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं यातायात पुलिस बालोद स्टॉफ उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news