धमतरी

24 घंटे में 22 मिमी बारिश, सडक़ों पर भरा पानी
24-Jun-2022 5:52 PM
24 घंटे में 22 मिमी बारिश, सडक़ों पर भरा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 जून।
मानसून 19 जून को जिले में सक्रिय हुआ। इसके बाद से रुक-रुककर बरस रहा है। गुरुवार को करीब 12 बजे तेज गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हुई। करीब घंटे भर बारिश ने शहर के निचले इलाकों को पानी से तरबतर कर दिया। 

नेशनल हाइवे में पुराना बस स्टैंड से लेकर पीडी, भगवती लॉज तक सडक़ में पानी भर गया। बाम्बे गैरेज के पास भी हाइवे में, रिसाई पारा, बनियापारा और आमापारा में तो बारिश के चलते घंटे भर तक आवागमन प्रभावित रहा। यहां करीब 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया। मानसून आगमन के बाद गुरुवार की बारिश ने शहर में ड्रेनेज सिस्टम सफाई की पोल खोल दी। जिलेभर में औसतन 22 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने आगे अच्छी बारिश की संभावना जताई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news