दुर्ग

डीएपी के अंतर की राशि से वंचित किसानों ने केंद्रीय सहकारी बैंक पहुंचकर शीघ्र भुगतान करने की मांग की
24-Jun-2022 5:56 PM
डीएपी के अंतर की राशि से वंचित किसानों ने केंद्रीय सहकारी बैंक पहुंचकर शीघ्र भुगतान करने की मांग की

दुर्ग, 24 जून। पिछले साल किसानों को समितियों में डीएपी 1800 के भाव से बेचा गया था, जिसे केंद्र सरकार ने 600 की सबसिडी देकर बाद में 1200 कर दिया था और जिन किसानों ने अधिक दाम में डीएपी खाद खरीदा था, उन्हें अंतर की राशि वापस लौटा दिया गया था, किंतु रिसामा सोसायटी से अधिक दाम में डीएपी खाद खरीदने वाले किसानों को अंतर की राशि की वापसी आजतक नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले रिसामा सोसायटी के प्रभावित किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सीईओ अपेक्षा व्यास से भेंट करके डीएपी के अंतर की राशि का तुरंत भुगतान करने की मांग की, बैंक के सीईओ ने बताया कि राज्य शासन को पत्र लिखकर राशि की मांग की गई है, जैसे ही शासन से राशि मिलेगी किसानों को वापस कर दिया जायेगा।  

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल में एड. राजकुमार गुप्त, ढालेश साहू,पंकज पांडे ,किशुन साहू , सेवक राम साहू, केदार साहू, तुलसी राम साहू, देव प्रसाद साहू , केजू राम साहू , श्री राम साहू , कीर्तन साहू , गरीब साहू आदि शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news