महासमुन्द

पुलिस बन लाखों की लूट का मास्टरमाइंड पूर्व कर्मी निकला, 6 बंदी
24-Jun-2022 6:31 PM
पुलिस बन लाखों की लूट का मास्टरमाइंड पूर्व कर्मी निकला, 6 बंदी

 नौ लाख में से 5 लाख 90 हजार बरामद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जून।
पुलिस बनकर नेशनल हाईवे 353 पर लूट करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनसे लूट के नौ लाख में से 5 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना का मास्टरमाइंड विजय वाच रायपुर का पूर्व कर्मचारी था।

शुक्रवार को महासमुंद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एडीशनल एसपी मेघा टेंभुरकर, एसडीओपी कल्पना वर्मा, साइबर क्राइम प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रार्थी लक्ष्मी नारायण देवांगन (48) सेमलिया रायपुर ने खल्लारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह विजय वाच सेंटर रायपुर का कर्मचारी है। तेरह जून को वैन में वह चालक संतोष साहू के साथ रायपुर से निकला और राजिम, गरियाबंद, भवानीपटनम, बारगढ़, बलांगीर से मार्केटिंग व कलेक्शन करके 22 जून को वापस रायपुर लौट रहा था। पूर्वाह्न 11 बजे वे बागबाहरा से रायपुर के निकले थे। उनके पास कलेक्शन का 8 लाख 92 हजार रुपए नगद के अलावा रसीद बुक, लेजर बुक भी एक बैग में भरा था।

दोपहर करीब पौने तीन बजे उनकी गाड़ी भीमखोज और एमके बाहरा के बीच पहुंची थी, तभी बागबाहरा की ओर से आ रही बोलेरो ने ओवरटेक कर उनके वाहन को रोका। खुद को पुलिस बताकर उनके कार की तलाशी ली। प्रार्थी और चालक को बोलेरो में बिठाया और जंगल के भीतर ले जाकर दोनों को पेड़ से बांधने के बाद नोटों से भरा बैग लूट कर भाग निकले।

रिपोर्ट दर्ज होते ही जिले की पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रुपए से भरा बैग भी घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर मिला, जबकि बोलेरो वाहन रायपुर की ओर जाते कैमरे में दिखी।

जांच में पता चला कि रायपुर का रहने वाला मनोज करवाड़े पूर्व में विजय वाच सेंटर में काम किया करता था और वह वसूली का काम भी बखूबी निभाया करता था। कोरोनाकाल में उसका काम छूट गया और वह आर्थिक तंगी से गुजरने लगा। उसे वाच सेंटर के कार्यप्रणाली का पता था। लिहाजा उसने भिलाई खुर्सीपार निवासी अपने पांच दोस्तों को लूट के लिए तैयार किया।

उसने घटना दिनांक को अपने साथी दर्शन दास मानिकपुरी (22), अभिषेक कुमार उर्फ सनी महार (21), राजेश सोनी (30), संजय यादव (28) और सुरेश कौशल (41) सभी खुर्सीपार भिलाई निवासी के साथ  घटना को अंजाम देने बागबाहरा पहुंचे।

मास्टरमाइंड मनोज खुद वाहन चालक है। लिहाजा सभी बागबाहरा से ही प्रार्थी के वाहन का पीछा करते रहे और सूनसान जगह देखकर भीमखोज के पास लूट की।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पहले तो लूट के पैसे बांटे, कुछ ने जुआ खेला और कुछ ने अन्य मद में पैसा खर्च किया। बची हुई राशि बरामद कर ली गई है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news