कोरबा

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नए कार्यक्रम की शुरुआत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 24 जून। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में हमेशा नए-नए प्रयोग किए जाते रहे हैं, इन्हीं प्रयोगों के तारतम्य में एक नया प्रयोग करते हुए लोक कलाकारों को सम्मानित करने के लिए खाकी के रंग लोक कला के संग नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मनीष मनचला एवं ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, गौरी पुष्प के द्वारा भरथरी, गणेश बरेठ एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रों पर संगत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एल कटकवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर कोरबा रानू साहू, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल उपस्थित थे। सभी न्यायाधीशगण, पुलिस अधिकारी कर्मचारी, मीडिया के साथी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।