बेमेतरा

खेत से लोहे का एंगल चोरी, 4 गिरफ्तार
24-Jun-2022 6:46 PM
खेत से लोहे का एंगल चोरी, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जून।
जोरा तालाब के पास खेत से 40 नग लोहे के एंगल चोरी करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जून को प्रार्थी राजेश साहू पिता रतनु साहू (32)  कुसमी  ने थाना आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि गांव के कुसुम शर्मा का जोरा तालाब के पास स्थित 15 एकड खेत को रेग में लिया हूं, जिसमें लोहे का एंगल गडाकर जाली तार से घेरा लगाया गया था। 18 जून को शाम 6 बजे लगभग उसने अपने रेग के खेत में काम कर वापस घर आ गया। 19 जून को सुबह 6 बजे जाकर देखा तो खेत में गड़े 40 नग लोहे का एंगल नहीं था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत के मेढ़ में गड़े 40 नग लोहे के एंगल कीमती लगभग 15,000 रूपये को उखाडक़र चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम कुसमी बहेरा के पारधी लोगों पर संदेह करने पर पता तलाश के दौरान कुछ पारधी गांव के तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिला जिन्हे पुछताछ करने पर हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर चारो लोग एक साथ मिलकर राजेश साहू के खेत से 40 नग लोहे के एंगल को चोरी कर चारो लोग 10-10 एंगल अपने-अपने हिससे में बांटकर अपने-अपने घर में छिपाकर रखना बताने पर आरोपियों के द्वारा अपने घर में छिपाकर रखे लोहे का एंगल कुल 40 नग कीमती करीबन 15 हजार रूपये को निकालकर पेश करने पर जप्त कर बरामद किया गया। 

आरोपीगण कपील पारधी (35) किशन पारधी(21), संतोष पवार (40) व राजेश सिसोदिया (30) सभी साकिनान कुसमी-बहेरा को 22 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news