कोरिया

मरीजों का बेहतर उपचार, स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं का क्रियान्वयन कर क्षेत्रवासियों को लाभ प्रदाय करने महापौर ने दिए निर्देश
24-Jun-2022 6:56 PM
मरीजों का बेहतर उपचार, स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं का क्रियान्वयन कर क्षेत्रवासियों को लाभ प्रदाय करने महापौर ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 24 जून।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीबाड़ी (पोंड़ी) में नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जीवनदीप समिति के साधारण सभा की बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में महापौर ने स्वास्थ्य से सम्बधित कार्यो की समीक्षा की . उन्होंने जीवनदीप समिति में होने वाले आय एवं व्यय के लेखा - जोखा की जानकारी पर मंथन किया गया। 
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश यादव के द्वारा 11 एजेंडे रखे गए, जिसमें इन्वेंटर के लिए बैट्री, प्रसव कक्ष हेतु यूनिट ए. सी. संस्था का रंग रोहन, गाड़ी पार्किंग स्थल का विस्तरण, इसी प्रकार कूलर, डाटा एंट्री ऑपरेटर,लैब टेक्नीलीशियन, हाल में सीढ़ी निर्माण व अन्य एजेंडे रखे गए जिस पर विचार-विमर्श करके उन्हें पूर्ण कराये जाने हेतु महापौर, आयुक्त ने निर्णय लिया गया।

महापौर कंचन जायसवाल ने स्वास्थ्य अमला को निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में साफ-सफाई, भर्ती मरीजों के बेहतर उपचार, छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक प्रदान करें, स्वास्थ्य से संबंधित लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान निगम के पार्षद एवं एमआईसी राय सिंह, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, निगम आयुक्त बिजेंद्र सिंह, निगम के स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश यादव, चिकित्सा अधिकारी श्रवण कुमार मिश्रा, सुपरवाइजर शकीला बेगम, सुपरवाइजर आरके द्विवेदी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news