रायगढ़

नवदुर्गा फ्यूल्स के फर्नेस में ब्लास्ट, अलार्म बजने से बाल-बाल बचे मजदूर
24-Jun-2022 7:08 PM
नवदुर्गा फ्यूल्स के फर्नेस में ब्लास्ट, अलार्म बजने से बाल-बाल बचे मजदूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जून।
शहर के पूंजीपथरा क्षेत्र स्थित नवदुर्गा फ्यूल्स फैक्ट्री में फर्नेस में ब्लास्ट होने के कारण आग लग गई। घटना के समय मौके पर करीब दो दर्जन कर्मचारी कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि समय पर अलार्म बज जाने के कारण लोग बाल-बाल बच गए।

पूंजीपथरा स्थित नवदुर्गा  फ्यूल्स फैक्ट्री में गुरूवार को पूर्वान्ह के समय फर्नेस में आग लग गई, और फर्नेस धु-धु कर जलने लगा। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में फर्नेस में आग लगने की घटना पहले भी हो चुकी है। जिसके कारण कंपनी प्रबंधन द्वारा फर्नेस अधिक गर्म होने की स्थिति में अलार्म सिस्टम लगाया गया था। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के मुताबिक ऐन वक्त पर अलार्म बज जाने के कारण घटना के समय फर्नेस में काम कर रहे 20 से 25 मजदूरों की जान बच गई। अलार्म बजते ही फर्नेस में काम कर रहे मजदूर फर्नेस से बाहर की ओर आनन-फानन में भागे। इसी दौरान लोहे के राड से टकराकर गिरने से एक मजदूर के घायल होने की खबर है। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया है।

पूंजीपथरा थाना प्रभारी ए.के. सिंह से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि नवदुर्गा फ्यूल्स फैक्ट्री के फर्नेस में ब्लास्ट जरूर हुआ है। मगर कोई भी इस घटना में हताहत या घायल नहीं हुआ है। हां जरूर भागने के दौरान एक मजदूर को मामूली चोट आई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news