रायगढ़

धरमजयगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल व सिविल अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
24-Jun-2022 7:09 PM
धरमजयगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल व सिविल अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जून।
कलेक्टर ने धरमजयगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल भवन में सुविधाएं अच्छी की जा रही है। अब आप सभी खूब मेहनत करो और अच्छे अंक लाओ।

कलेक्टर ने यहां विभिन्न कक्षाओं एवं लाईब्रेरी व लैब को देखा। कक्ष निरीक्षण के दौरान ब्लेक बोर्ड की गुणवत्ता सही नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत बोर्ड बदलने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने लाईबे्ररी में पर्याप्त किताबें एवं हिन्दी, अंग्रेजी अखबार रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से शिक्षकों द्वारा अध्यापन के बारे में फीडबैक भी लिया। चर्चा के दौरान शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के बाद भी स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम में शिक्षकों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति नहीं होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम में शिक्षकों की पर्याप्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बॉयोलैब में उपस्थित कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों से लैब सुविधाओं की जानकारी ली।  

अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश इसी क्रम में कलेक्टर ने सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल में नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण के साथ विभिन्न वार्ड का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान बेडशीट के गंदे होने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत बदलने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि नए बेडशीट की खरीदी की जाए। कलेक्टर ने बारिश के मद्देनजर अस्पताल प्रांगण में पेवर ब्लाक बिछाने एवं अस्पताल के मुख्य द्वार से शेड निर्माण के निर्देश दिए। जिससे मरीजों को अस्पताल आवागमन में सुविधा हो। कलेक्टर श्री सिंह टॉयलेट की स्थिति को देखते हुए तुरंत वहां सफाई करवाने तथा वाशबेसिन को बदलने के निर्देश दिए। कलेक्टर नए टॉयलेट आवश्यकता को देखते हुए जगह चिन्हांकित कर टॉयलेट निर्माण के निर्देश दिए। जिससे मरीजों के साथ उनके परिजनों को सुविधा हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news