दुर्ग

योजना का लाभ लेकर माताएं-बहनें आत्मनिर्भर बनें-स्मिता बघेल
24-Jun-2022 7:35 PM
योजना का लाभ लेकर माताएं-बहनें आत्मनिर्भर बनें-स्मिता बघेल

महिला स्व-सहायता समूह कौशल प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 24 जून।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं परिवार को आर्थिक समृद्धि प्रदान करने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करने हेतु पहुंची स्मिता बघेल (सुपुत्री भूपेश बधेल मुख्यमंत्री छग) का महिला पार्षदों ने पुष्प गुच्छ से हार्दिक स्वागत किया। उनके साथ पहुंचे मनीष बंछोर ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का स्वागत पुष्पगुच्छ से मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने किया।

स्व-सहायता समूह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री की सुपुत्री स्मिता बघेल के कर-कमलों द्वारा वार्ड क्रमांक 3 भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में संपन्न हुआ। 

प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, कुकिंग, मेंहदी एवं सिलाई कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती जानकी ध्रुव नीतू रावते रागिनी निषाद ने इस प्रशिक्षण कार्य की तथा इससे होने वाले लाभ की बातों को सभी के समक्ष रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे एवं लाभान्वित होने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने संक्षेप में किंतु सधे हुए शब्दों में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं  सहित विकास से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इस कौशल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक माताएं बहनें जुड़े और इससे अपनी आर्थिक स्थिति को  व परिवार को समाज को मजबूती प्रदान करें। 
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने स्व-सहायता समूह कौशल प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 1000 महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कार्यों के  प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिए जाएंगे । शासन की इस योजना से संबंधित जानकारी नगरपालिका के अपने वार्ड पार्षदों से प्राप्त की जा सकती है अथवा किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में नगर पालिका में उपस्थित होकर मुझसे भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम चरण में 400 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

सभा को सम्बोधित करते हुए सुश्री बघेल ने कहा कि शासन का यह प्रयास मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में किया जा रहा कदम है, यह कार्य निश्चित रूप से महिलाओं को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करेगा, जिससे वे अपने घर परिवार को सम्मानित जीवन यापन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगी व स्वयं भी आत्मनिर्भर बनेगी। 

नगर की विकास यात्रा का अवलोकन करते हुए मां महामाया उद्यान, आदर्श गोठान, स्टेडियम, बेडमिंटन कोर्ट के पश्चात वार्ड क्रमांक 14 स्थित आश्रय स्थल पहुंच कर प्रशिक्षण कक्ष का उदघाटन किया।

इस अवसर पर नगर पालिका कुम्हारी के समस्त पार्षद नीतू रावते, जानकी ध्रुव, शान्ति टंडन कुमारी बाई निषाद सती यादव लता खैरवार ललिता ध्रुव रीना साहू, रागिनी निषाद  एवं पूर्व पार्षद उमा शुक्ला कमला मौर्य के. रवि कुमार उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुम्हारी, पार्षद प्रमोद सिंह राजपूत, ओम नारायण वर्मा, प्रमोद चंद्राकर, महेश सोनकर, मनहरण यादव, थानेश पटेल  एवं एल्डरमैन उत्तम पटेला ललित सिंह राजपूत मीडिया प्रभारी लेखराम साहू, निलिश देवांगन तथा नगर पालिका परिषद कुम्हारी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news