बेमेतरा

जिला अस्पताल जीवनदीप समिति में राजेश व कृषि कॉलेज में सुरेश की हुई नियुक्ति
24-Jun-2022 7:41 PM
जिला अस्पताल जीवनदीप समिति में राजेश व कृषि कॉलेज में सुरेश की हुई नियुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 जून। सांसद विजय बघेल ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय जीवनदीप समिति व नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए है ।बेमेतरा कृषि महाविद्यालय के लिए पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि भाजपा व क्षेत्र के उन्नत कृषक सुरेश पटेल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । इसके अलावा जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय बेमेतरा के लिए राजेश दीवान व पीजी कॉलेज के लिए दीपक मोटवानी को महाविद्यालय में भेजा है ।

 महिला कॉलेज के लिए तमेश्वरी मानिकपुरी को सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति के पश्चात क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया । नियुक्ति के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व डायरेक्टर हर्षवर्धन तिवारी, पार्षद नीलू प्रवीण राजपूत, जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि पुष्पा देवी साहू, सतीश कसार राजकुमार चौहान, दिलीप देवांगन, विमल पटेल, अरविंद ताम्रकार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

इन पदाधिकारियों ने नियुक्ति के लिए सांसद का जताया आभार

दुर्ग लोक सभा सांसद विजय बघेल ने विभिन्न महाविद्यालय, जीवनदीप समिति वा नगर पंचायत में अपने संसदीय क्षेत्र दुर्ग के बेमेतरा जिला के समस्त गतिविधियों की जानकारी वा बैठको के लिय विभिन्न संस्था में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया, नगर पंचायत मारो ड्रा जागेश्वर सिंह ठाकुर, नगर पंचायत नवागढ़ राहुल खुराना, नगर पंचायत पारपोडी देश सिंह साहू, नगर पंचायत बेरला शांति लाल जैन, नगर पंचायत देवकर रवि शंकर सोनी, शासकीय महाविद्यालय साजा ज्वाला सिंह ठाकुर, ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थान खमरिया सोनू पटेल, शासकीय कोदू राम दलित महाविद्यालय बेरला सतीश द्रिवेदी,शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ सोम ठाकुर, विकास खंड चिकिस्लाय खंडसरा शरद जोशी,विकास खंड चिकित्सालय बेरला बलराम यादव, विकास खंड चिकित्सालय नवागढ़ दिनेश यादव,सिविल अस्पताल साजा बुलाक साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थान खमरिया परमेश्वर सिन्हा।

मेहनत का मिला प्रतिफल, पार्टी की रीति और नीति सर्वोपरि

नियुति पर जिला पंचायत बेमेतरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की सुरेश पटेल व राजेश दीवान ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। भारतीय जनता पार्टी का जाबाज सिपाही होने के साथ भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को सर्वोपरि मानकर हर समय जज्बे से पार्टी हित में काम कर अपना सर्वस्व देकर अहम भूमिका निभाने वाले युवा वा वरिष्ठ कार्यकर्ता है। जिसका परिणाम के रूप मे उन्हें अहम  जिम्मेदारी दी गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news