कोरिया

विधायक के प्रयास से रांपा नदी पर बनेगा 4 करोड़ 85 लाख का पुल
24-Jun-2022 7:51 PM
विधायक के प्रयास से रांपा नदी पर बनेगा 4 करोड़ 85 लाख का पुल

10 गांवों को मिलेगा लाभ

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 जून।
  विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र को एक बार फिर से बड़ी सौगात दिलाई है। विधायक के प्रयासों से क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग रांपा नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। यह पुल 4 करोड़ 85 लाख की लागत से बनाया जाना है।

उल्लेखनीय है पिछली सरकार के 15 साल के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता ने इस नदी पर पुल निर्माण की लगातार मांग की, लेकिन पूर्व सरकार व विधायक की उदासीनता के कारण कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो पाई । नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर उत्साह से भरे ग्रामीणों ने विधायक गुलाब कमरो से पुल निर्माण की मांग की जिसे विधायक ने अथक प्रयास कर स्वीकृति दिलाई।  आजादी के बाद पहली बार रांपा नदी पर पुल बनेगा, जिसका लाभ सीधे तौर पर ग्रामीणों को मिलेगा। 

रांपा नदी पर पुल बनने से भरतपुर विकासखंड के 10 गांव के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। मिली जानकारी के अनुसार इन 10 ग्रामों की जनसंख्या लगभग 10 हजार के आसपोास की है। ग्राम घाघरा, लावाहोरी, ठोरगी, खोहरा, सरगुजिहा पाठ, कुदरा, ढाब, कोरमा, कटरंगी एवं दुलारी ग्राम के ग्रामीणों को सीधे तौर पर उक्त पुल निर्माण का लाभ मिलेगा। वर्तमान में स्थिति यह है कि हर साल बरसात में इन ग्रामों का संपर्क अपने विकासखंड मुख्यालय से कट जाता है जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य समस्या होने पर या किसी भी प्रकार की आपातकालीन परिस्थिति में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उक्त पुल निर्माण होने के बाद जहां इन 10 ग्रामों में सीधे तौर पर आवागमन सुलभ हो सकेगा वहीं आपातकालीन परिस्थिति में भी किसी भी प्रकार की किसी कठिनाइयों का सामना ग्रामीणों को नहीं करना पड़ेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news