गरियाबंद

कलेक्टर ने स्कूली बच्चे से पूछे सवाल, सही जवाब देने पर बढ़ाया हौसला
24-Jun-2022 7:53 PM
कलेक्टर ने स्कूली बच्चे से पूछे सवाल,  सही जवाब देने पर बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 जून।
गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक ने गुरूवार को मैनपुर क्षेत्र का भ्रमण कर विकास कार्यो का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री मलिक क्षेत्र के ग्राम कुल्हाड़ीहाड़, गवरमुंड़, जिडार और शोभा पहुंचे और ग्रामीणजनों से आत्मीयता पूर्वक रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। 

कलेक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुंचकर गौठान का निरीक्षण किया और यहां निर्माणाधीन आश्रम भवन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री मलिक ग्राम गवरमुंड में सौर ऊर्जा से संचालित सामुदायिक सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। मैनपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में स्कूली बच्चों से कलेक्टर ने कई सवाल पूछे और सवाल का सही जवाब देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 

इसी प्रकार मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल ग्राम शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती माताओं के प्रसुति हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। यहां पर वे वन विभाग के बिहान समूह के दीदीयों द्वारा बनाये जा रहे दोना-पत्तल निर्माण प्रक्रिया भी जानकारी ली। 

कलेक्टर के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  रोक्तिमा यादव, मैनपुर एसडीएम  हितेश पिसदा, जनपद सीईओ  आशीष अनुपम टोप्पो, तहसीलदार  नीलमणी दुबे, नायब तहसीलदार  सिद्धकी, वन विभाग के एसडीओ  राजेन्द्र सोरी, सीएमएचओ डॉ. एन.आर. नवरत्न, जिला मिशन समन्वयक  श्याम चन्द्राकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीके सुखदेवे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news