कवर्धा

खेत में काम करते युवक को सांप ने काटा, भर्ती
24-Jun-2022 9:39 PM
खेत में काम करते युवक को सांप ने काटा, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 जून।
तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम जामपानी में खेत में काम करते समय एक युवक को सांप ने काट लिया। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए तरेगांवजंगल के आयुष्मान एवं हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला भेज दिया।

घटना के विषय में डायल 112 बोड़ला थाना के  आरक्षक ननकू मेरावी व चालक भानु टंडन ने बताया कि सी4 रायपुर से सूचना मिली थी कि तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम जामपानी निवासी लालजी पिता एचआर उमरा (18 वर्ष)  के बैगा युवक को सांप ने काट लिया है। घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सेवा डायल 112 की टीम तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया है, जहां उपचार जारी है।

बारिश के बाद बढ़ रही है सर्पदंश की घटनाएं
मानसून की पहली बारिश के बाद विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में लगातार सांप काटने की घटनाएं बढ़ रही है। हफ्ते भर के भीतर ही लगभग 10 से अधिक मामले सर्पदंश के विकासखंड क्षेत्र में दर्ज किए गए, जिसमें अधिकांश मरीजों को इलाज के बाद राहत मिल गई है और वह घर वापस लौट गए हंै।

अस्पताल लाने से बचती है जान
सर्पदंश के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में रूढि़वादिता के चलते व जागरूकता के अभाव में सर्पदंश पीडि़तों को अस्पताल नहीं लाया जाता और स्थानीय स्तर पर फुकझाड़ बैगा गुनिया के फेर में पड़ कर इलाज नहीं कराया जाता, जिससे सर्पदंश के मामले में लोगों को राहत नहीं मिलती। जो लोग सर्पदंश के उपरांत तत्काल सरकारी अस्पताल में पीडि़त को लाते हैं तो उनकी जान आसानी से बचाई जा सकती है। अभी ताजा मामले में बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के इलाज के चलते एक भी मौत की खबर नहीं आई है और सभी सर्पदंश से पीडि़तों का इलाज सरकारी अस्पताल में चला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news