रायगढ़

भाजपा नगर मंडल ने मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
24-Jun-2022 9:57 PM
भाजपा नगर मंडल ने मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 24 जून। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल खरसिया ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पुरानी बस्ती चौक स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर मनाई।

नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति के ऐसे महान व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता-अखंडता के लिए अपनी जान दे दी। उनकी राजनीतिक सक्रियता मात्र 14 वर्ष थी, लेकिन वे त्याग, राष्ट्रसेवा, राजनीतिक मूल्यों व सिद्धांतों के एक उच्चतम मूल्य को स्थापित कर गए, उनकी विचारशक्ति का प्रभाव व्यापक था।

भारतीयता, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ-साथ अखंड भारत पर उनका चिंतन बेहद प्रासंगिक है एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेगा के नारे के साथ आठ मई, 1953 को बगैर किसी अनुमति के उन्होंने कश्मीर की यात्रा प्रारंभ की। शेख अब्दुल्ला सरकार ने 11 मई, 1953 को डॉ. मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया और कैद में ही राष्ट्रवाद और भारतीयता का यह सूर्य हमेशा के लिए 23 जून 1953 को अस्त हो गया। अविभाज्य जम्मू-कश्मीर के सपनों को पिरोए हुए, डॉ. मुखर्जी देश के लिए शहीद हो गये।

इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व महामंत्री गिरधर गुप्ता, भाजपा जिलामंत्री महेश साहू, सांसद प्रतिनिधि रतन अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष अवध नारायण सोनी, महका मंडल के अध्यक्ष पालू राठौर, मनोज राठौर, नवल कनेर, जयप्रकाश डनसेना, नगर उपाध्यक्ष मुकेश गर्ग, रतन राठौर, सरिता सहिस, सुमति यादव, नगर उपाध्यक्ष रजनी सिद्धार, कमलेश नायडू, सुमित रावलानी हर्ष अग्रवाल, नगर महामंत्री विजय शर्मा, सौरभ अग्रवाल, जिला युवा मोर्चा के मंत्री उमाशंकर शर्मा, श्याम राठौर, रमेश राठौर मालखरौदा से जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news