महासमुन्द

बुजुर्ग की हत्या, 24 घंटे बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं
25-Jun-2022 12:26 PM
बुजुर्ग की हत्या, 24 घंटे बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जून।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जिवतरा में कल अज्ञात आरोपी ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्यारों ने बुजुर्ग की लाश को गांव के मुख्य सडक़ पर फेंक दिया था। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने वृद्ध की लाश खून से लथपथ देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी।  सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस के पहुंचने के बाद शव की पहचान रिखी लाल साहू (60) के रूप में की गई। उसके बाएं कोहनी, सिर व गले के हिस्सों में चोट के निशान हैं। घटना स्थल पर खून के धब्बे भी मिले हैं।

पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या मानकर अज्ञात के खिलाफ  हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है और परिजनों सहित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस को हत्या के संबंध में आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।

कोतवाली थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह बताया कि ग्राम जिवतरा के चंदेश्वर साहू से सूचना मिली थी कि 23 जून की रात 9 बजे के बाद और 24 जून सुबह 5 बजे के बीच गांव के मुख्य सडक़ पर रिखीलाल साहू की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। सूचना पर गांव पहुंचे तो देखा कि रिखी लाल साहू खून से लथपथ हालत में घटना स्थल पर मृत अवस्था में पड़ा है।

पुलिस के मुताबिक शव का परीक्षण किया तो उसका बांया कोहनी टुटा हुआ मिला, जिससे काफ ी खून बह गया था। मृतक के सिर एवं गले के कई हिस्सों में भी चोट मिले। शरीर से अत्यधिक खून निकल कर कपड़ों एवं जमीन में बिखर गया था। शव के बगल में उनका एक पीले रंग का गमछा मिला। सिर पर चोट के निशान देखकर संभावना है कि अज्ञात ने रिखीलाल के सिर पर प्राणघातक वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था। आए दिन शराब के नशे में बेटों से वाद-विवाद होते रहता था,  लेकिन वह अपने घर परिवार में ही रहता था। इस बात की जानकारी मृतक के दामाद से मिली है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news