रायगढ़

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के विरोध में उतरी बसपा, एसडीएम को ज्ञापन
25-Jun-2022 2:30 PM
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के विरोध में उतरी बसपा, एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,  25 जून।
नगर के तहसील कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा ग्राम चंदाई से लेकर ग्राम छिन्द तक बेजा कब्जा में बने मकानों को बेदखली करने के विरोध में सारंगढ़ एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें के एल जांगड़े  रामसुरहा भारद्वाज जी पी भारद्वाज नारायण रत्नाकर आनंद बघेल खोलबहरा वारे कमल अजय विकास वारे श्रवण विजय नंदराम घासीराम पावा राम गोविंद कुर्रे धनीराम पिंटू शंकर डमरु भगत अनाराम धनेश धनाराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे वही आवेदन के माध्यम से ग्राम चंदाई से लेकर ग्राम छिन्द तक के ग्राम वासियों द्वारा बेजा कब्जा में बने 70 से 75 सालों से मकानों को बेदखल करने के संबंध में राजस्व न्यायालय द्वारा बेदखली आदेश जारी किया गया है। जिस के संबंध में आज बहुजन समाज पार्टी इकाई सारंगढ़ एक लिखित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, जिस के संबंध में आज पार्टी द्वारा बेदखली कार्यवाही को रोकने हेतु ज्ञापन दिया गया है।

तत्काल मकानों से बेदखली करने संबंधित कार्य निरस्त किया जावे वर्तमान समय में बरसात का मौसम है, मकान को तोड़ दिए जाने से आवास विहीन हो जायेंगे तथा बाल बच्चे रोड में रहने के लिए मजबूर हो जाएंगे। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज 70 से 75 सालों से काबिज रहने से कानूनी रूप से शांति पूर्ण ढंग से मकान बनाकर रहने एवं शासन द्वारा देय समस्त सुविधाओं का लाभ भी मिल चुका है, जिसमें इंदिरा आवास एवं पीएम आवास भी बन चुके हैं। शासन स्तर से लोगों को घर मुहैया कराया जा रहा है तथा शासन के नियमानुसार समय-समय पर काबिज मकानों पर शासकीय पट्टा दिया जा रहा है।

वर्तमान में भी राज्य शासन छत्तीसगढ़ द्वारा कब्जा किए भूमि को उचित का राशि लेकर कब्जा धारियों के पक्ष में रजिस्ट्री बयनामा किया जा रहे हैं, ऐसी परिस्थिति को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने निर्णय लिया है कि ग्राम चंन्दाई से छिन्द  तक के ग्राम वासियों के बेजा कब्जा धारियों की पक्ष में तथा बेदखली के विरुद्ध ज्ञापन सौंपे, यदि फिर से शासन प्रशासन द्वारा बेदखल किया जाता है तो बहुजन समाज पार्टी धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news