कोरिया

चोरी हुई कार यूपी से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
25-Jun-2022 2:32 PM
चोरी हुई कार यूपी से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 जून।
जनकपुर थाना अंतर्गत घर के सामने खड़ी कार को चोरी कर उत्तरप्रदेश ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपी के बयान के बाद चोरी हुई कार को भी बरामद कर लिया गया है।
जनकपुर थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि शिवाकांत दुबे (28) गांजर ने जनकपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 जून की रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने जनकपुर वाले घर के सामने अपनी कार रिनॉल्ड काईगर क्रमांक सीजी 16 सीपी 6089 को खड़ी करके सो गया था। सुबह करीब साढ़े 6 बजे उठकर देखा तो उसकी कार वहां से गायब थी। आसपास पड़ोसियों से पता करने पर भी कार का कोई पता नहीं चला।

उसने बताया कि उसकी कार पुरानी इस्तेमाली है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रूपए है। उसने कहा कि उसे संदेह है कि उसकी कार को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।  रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी के द्वारा टीम गठित कर संदेही आरोपी दुर्गेश उपाध्याय निवासी घुघरी से पूछताछ की गई।

आरोपी ने कार को चोरी कर कानपुर (उप्र) हाईवे सूर्या ढाबा के पास ले जाकर छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के बयान के बाद रिनॉल्ड काईगर कार क्र. सीजी 16 सीपी 6089 को बरामद कर लिया और आरोपी दुर्गेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news