बेमेतरा

खाद नहीं मिलने से नाराज मोहभट्ठा के किसानों ने किया प्रदर्शन
25-Jun-2022 2:36 PM
खाद नहीं मिलने से नाराज मोहभट्ठा के किसानों ने किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  25 जून। 
खाद और बीज नहीं मिलने से नाराज मोहभट्ठा समिति के किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यहां किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की लगातार शिकायत के बाद किसान नेता योगेश तिवारी शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र की कई समितियों में पहुंचकर किसानों से रूबरू हुए । यहां किसानों ने किसान नेता को अपनी परेशानियों से अवगत कराया। किसानों ने खासकर खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के साथ बाजार में कालाबाजारी की शिकायत की।

कालाबाजारी की शिकायत
किसानों ने बताया कि किसान हर स्तर पर किसान लूटे जा रहे हैं। सेवा सहकारी समितियों से सरकार के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज मिलने की उम्मीद रहती है लेकिन हर बार किसानों को निराश लौटना पड़ता है। बाजार पहुंचने पर व्यापारी मनमानी करते हैं। निर्धारित दर से अधिक दाम पर खाद और बीज की बिक्री की जा रही है। सवाल पूछने पर खाद नहीं होनी की बात कहकर बैरंग लौटा दिया जाता है।  ऐसी स्थिति में किसान को मजबूरन अधिक दाम पर खाद और बीज खरीदना पड़ रहा है।

समितियों में डीएपी का संकट, बैरंग लौट रहे किसान
शुक्रवार को किसान नेता ने देवरबीजा, कंतेली और मोहभट्ठा समितियों का दौरा किया। मोहभ_ा के किसानों ने बताया कि कई दिनों से खाद नहीं  दिया जा रहा है। इस संबंध में समिति के कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जहां उन्होंने कृषि कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि समिति में यूरिया और राखड ही मिल रहा है। पोटाश और डीएपी की उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं। इसी प्रकार कंतेली समिति में भी डीएपी नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है।

किसान नेता ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
किसान नेता योगेश तिवारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर समितियों का दौरा जारी रहेगा। जहां जरूरत पडऩे पर किसानों के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पीयूष शर्मा मनोज सिन्हा मनोज पटेल गन्नू राम साहू भगवान सिंह वर्मा गजाधर राजपूत गौकरण साहू जगत राम साहू मंगला ध्रुवे, नंदू धुर्वे, केशव राम साहू,राजा राम साहू, सेउक साहू, पीतांबर साहू, लक्ष्मण तुरकाने, जितेंद्र वर्मा, गोवर्धन साहू, मनोज सिन्हा, गजेंद्र यादव, ज्ञानेश्वर साहू, गुणेश्वर साहू, बाबू राम साहू, पिंटू राजपूत, रूपेंद्र साहू, लुकेश साहू, बल्लू राजपूत, गोलू साहू समेत अन्य किसान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news