धमतरी

3 महीने बाद 6 संक्रमित मिले, अब 8 एक्टिव
25-Jun-2022 2:49 PM
3 महीने बाद 6 संक्रमित मिले, अब 8 एक्टिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 जून।
प्रदेश सहित धमतरी में भी कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। गत 23 की रात 2 मरीज व 24 जून को दिनभर में 4 संक्रमित मिले हैं। अब एक्टिव मरीज की संख्या 8 हो गई है।
सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे के मुताबिक शुक्रवार को धमतरी ग्रामीण से 3 व शहर से 1 मरीज मिले, जबकि बीती रात शहर से 2 मरीज मिले थे। अब तक 4 लाख 85 हजार 47 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनमें से 31 हजार 439 मरीज मिले हैं। 30 हजार 840 मरीज स्वस्थ हो गए, जबकि 591 मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने व वैक्सीनेशन कराने कहा है। कोरोना संक्रमण बढ़ते देखकर कलेक्टर पीएस एल्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जरूरी उपाए करने निर्देश दिया है।

कोरोना से बचाने गाइडलाइन का पालन करने निर्देश
प्रदेश के कुछ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने चिंता जताई है। उन्होंने धमतरी सहित प्रदेशभर के स्वास्थ्य विभाग को तैयारी रखने को कहा है। उन्होंने लोगों से भी कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 585 हो गई है, जबकि धमतरी में 8 एक्टिव मरीज है।  

यह हैं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन
कोरोना बढ़ रहा, सावधानी रखें। भीड़भाड़ व कम हवादार वाले स्थानों पर जाने से बचें। मास्क लगाए, डिस्टेंसिंग रखें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं।  सर्दी-खांसी, बुखार, सांस में तकलीफ पर जांच करवाएं।  उल्टी -दस्त के भी लक्षण हैं शामिल, गंभीरता से लें।

4 लाख से अधिक को नहीं लगी बूस्टर डोज
जिले में 18 से 59 साल तक के उम्र वालों को निजी अस्पताल में बूस्टर डोज लगवानी होगी, लेकिन जिले के किसी भी अस्पताल संचालक ने टीकाकरण करने के लिए अनुबंध ही नहीं किया है। उन्हें नुकसान की चिंता सता रही है। ऐसे में हर रोज बूस्टर डोज लगवाने के दावेदारों की संख्या बढ़ रही है। जिले में 4.33 लाख लोग कतार में है। जिन्हें बूस्टर डोज लगाने की चुनौती है।

इधर कोरोना संक्रमण के फिर बढऩे की आशंका जताई जा रही है। अब तक 12,59,203 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। इनमें पहली डोज 6,79,289 को,  दूसरी डोज 5,66,012 को और बूस्टर डोज 13902 को लगी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news