राजनांदगांव

चिटफंड कंपनी में डूबी रकम मिली
25-Jun-2022 2:52 PM
चिटफंड कंपनी में डूबी रकम मिली

धनेश्वर ने राशि मिलने पर कराई बेटी की शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून।
भेड़ीकला निवासी धनेश्वर देवांगन ने अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में अपनी डूबी हुई एक लाख रुपए की राशि मिलने पर बहुत खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शासन एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से यह राशि मिल पाई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते कहा कि ठीक समय पर राशि मिलने से वे अपनी बेटी की शादी करा पाए। धनेश्वर ने बताया कि अपने भतीजे के कहने पर उन्होंने चिटफंड कंपनी में राशि लगा दी। वहीं उनके भतीजे ने भी अपनी राशि लगाई, जब पैसा डूब गया तो बहुत दुख हुआ। ऐसा लगा कि हम छले गए हैं, वर्षों से मजदूरी से कमाई हुई जमा पूंजी की राशि डूब गई और हमारी मेहनत भी डूब गई। इतना पैसा गंवाने के बाद रोज भगवान से दुआ करता था कि यह राशि मिल जाए। इस तरह मुख्यमंत्री के प्रयासों से जब यह राशि मिली, तब मैं ठीक समय पर अपनी बेटी की शादी करा पाया और बड़ी जिम्मेदारी पूरी हुई।
उन्होंने जनसामान्य से कहा कि कोई भी लालच और धोखे में आकर चिटफंड कंपनी में अपना पैसा न लगाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news