दुर्ग

एथलेटिक्स अकादमी में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा 28 और 29 जून को
25-Jun-2022 2:55 PM
एथलेटिक्स अकादमी में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा 28 और 29 जून को

दुर्ग, 25 जून।  खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर में एथलेटिक्स  बालक-बालिका खिलाडिय़ों के लिए खेल अकादमी आवासीय आरंभ किया गया है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगाए जिसमें एथलेटिक्स के खिलाडिय़ो को वहां नियमित रूप से खेल का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन खिलाडिय़ो को प्रवेश मिलेगाए उन्हें आवासए भोजनए शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं शासन द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

बिलासपुर की अकादमी में प्रवेश हेतु 1 अप्रैल 2022 की स्थिति में 13 से 17 वर्ष तक आयु सीमा रखा गया है।जिले में चयन ट्रायल 28 जून एवं 29 जून 2022 को होगा। जिला स्तरीय सलेक्शन  एथलेटिक्स के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में प्रात: 9:30 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। चयन ट्रायल के समय भी इच्छुक खिलाड़ी मैदान में ही अपना पंजीयन करा सकते है।
विस्तृत जानकारी हेतु एथलेटिक्स के लिए श्री ताजुद्दीन मोबाइल नंण् 96853.34597 एवं जिला कार्यालय सहायक संचालकए खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news