महासमुन्द

घड़ी कारोबारी के पूर्व ड्राइवर ने ही पांच साथियों संग की थी लूट, सभी गिरफ्तार
25-Jun-2022 3:06 PM
घड़ी कारोबारी के पूर्व ड्राइवर ने ही पांच साथियों संग की थी लूट, सभी गिरफ्तार

नगदी 5.90 लाख, बाइक व बोलेरो वाहन जब्त चालक व सेल्समैन को पेड़ में बांध 9 लाख लूटे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जून।
खल्लारी थाना क्षेत्र में हुई लूट के आरोपियों को पकडऩे में घटना के 48 घंटे बाद पुलिस को सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों में एक रायपुर व पांच दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। इन्हीं आरोपियों में लूट की रणनीति बनाने व घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड भी शामिल है। पुलिस के अनुसार इस वारदात को वॉच कारोबारी के यहां पूर्व में ड्राइवर की नौकरी करने वाले युवक ने अंजाम दिया है। कोरोना के बाद से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद रुपए मिल जाएंगे इसलिए अपने साथियों के साथ उसने लूट का प्लान बनाया।

पुलिस ने आरोपियों से नगदी रकम 5.90 लाख रुपए, बाइक व बोलेरो वाहन जब्त की है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मास्टर माइंड ग्राम भाटागांव ब्रह्म कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर निवासी मनोज करवाड़े 49 साल, खुर्सीपार जोन 2 सेक्टर 11 जिला दुर्ग निवासी दर्शन दास मानिकपुरी 22 साल, अभिषेक कुमार उर्फ  सनी महार 21 साल,संजय यादव 28 साल, सुरेश कौशल 41 साल व भिलाई 3 चरौदा जिला दुर्ग निवासी राजेश सोनी 30 साल को गिरफ्तार किया है।

बताना जरूरी है कि डकैती की घटना पुलिस को पच नहीं रही थी। इसलिए पहले तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। खरियार रोड से मंदिर हसौद तक टोल नाका व मुख्य मार्ग के सडक़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए। खल्लारी तक मिले फुटेज में कार का पीछा करती हुई बोलेरो वाहन दिखी। घटना के दिन ही टीम महासमुंद की ओर आगे बढ़ी तो एक बैग मिला, जो प्रार्थी का था और उसी बैग में पैसा भरा था। इससे पता चला कि आरोपी रायपुर की ओर भागे हैं। इसके बाद टीम मंदिर हसौद के टोल नाके में वाहन की डिटेल निकालने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक की। यहां उक्त बोलेरो का नंबर प्लेट सीजी सीजी 04 एलपी 3599 को कैप्चर किया गया और उस गाड़ी के मालिक सुरेश कौशल तक पुलिस जा पहुंची। इसके बाद सभी आरोपी पकड़े गए।

पुलिस के अनुसार विजय वॉच के सेल्समैन लक्ष्मीनाराण देवांगन व मारूति वैन के चालक संतोष साहू 22 जून को खरियार रोड से मार्केटिंग व वसूली के नगदी रुपए करीब 7 लाख रुपए लेकर बागबाहरा की ओर रवाना हुए। वहां से भी रुपए लेकर रायपुर के लिए निकले थे।

दोपहर पौने तीन बजे भीमखोज व एमके बाहरा एनएच.353 रोड के बीच ग्राम जामली के पास बोलेरो में सवार 5 लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका। खुद को पुलिस बताकर गाड़ी में गांजा होने की बात कही। चेक करने के बहाने दोनों को अपनी गाड़ी में बिठाकर जंगल के अंदर ले गए। जंगल में चालक व सेल्समैन को पेंड़ से बांधकर रुपए से भरा बैग लेकर फ रार हो गए।

आरोपी नौकरी छोडऩे के बाद भी वर्तमान चालक संतोष साहू से लगातार मोबाइल में बात करता था। वारदात को अंजाम देने के लिए भी वह पिछले एक सप्ताह से प्रार्थी का लोकेशन ले रहा था। इस तरह आरोपी को मालूम था कि आखरी में खरियार रोड होते हुए बागबाहरा से रुपए उठाएगा फिर रायपुर के लिए रवाना होगा। इसी बीच सूनसान देखकर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड मनोज करवाड़े बाइक में था। खरियाररोड से बोलेरो के पीछे-पीछे चल रहा था। कार आगे-आगे चल रही थी। मास्टरमाइंड मनोज करवाड़े विजय वॉच में पहले चालक था। पिछले कई सालों से वहां काम करता था। उसे मालूम था कि सेल्समैन लाखों रुपए लेकर सप्ताहभर बाद वापस लौटता है।

मनोज करवाड़े की बोलेरो चालक सुरेश कौशल से दोस्ती थी। उसने रूट व रुपए के बारे में बताते हुए लूट की प्लान बनाई और इस घटना को अंजाम देने में तीन से चार युवक को शामिल करने की बात कहीं। जिस पर सुरेश ने खुर्सीपार के चार युवक को इसमें शामिल किया फिर घटना को अंजाम दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news