राजनांदगांव

भाजपा का आरोप : सरकार की शह पर खाद की कालाबाजारी
25-Jun-2022 3:12 PM
भाजपा का आरोप : सरकार की शह पर खाद की कालाबाजारी

डीएपी के लिए तरसते किसानों के पक्ष में तहसील कार्यालय का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून।
डीएपी खाद के लिए तरस रहे किसानों के पक्ष में शनिवार को भाजपा नेताओं ने  तहसील कार्यालय में धावा बोल दिया।
डीएपी खाद का संकट के लिए भाजपा ने खुले तौर पर सरकार पर  कालाबाजारियों को शह देने का आरोप लगाते कहा कि किसानों को सोसायटियों के बजाय सरकार के इशारे पर बाजार से खाद मिल रहा है। स्पष्ट रूप से पूरा मामला कमीशनखोरी से जुड़ा हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता  केंद्र को खाद संकट के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को यह बात अच्छी तरह पता है कि केंद्र द्वारा आबंटित खाद का सोयायटियों में भंडारण करने का जिम्मा राज्य सरकार का होता है। राज्य सरकार ने बड़ी चालाकी से बाजार से कम मात्रा में सोसायटियों में खाद की आपूर्ति की है। जिससे किसान सरकारी दाम पर मिलने वाले खाद से महरूम हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यापारियों के हितों का विशेष ख्याल रख रही है। जिसके चलते सोसायटियों में ऐन खेती के समय किसान लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। खाद के लिए किसानों में मारामारी की स्थिति है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार  के खाद वितरण पर एक तरह से राज्य सरकार ने अडंगा डाला है। उन्होंने मांग करते कहा कि सोसायटियों में तत्काल खाद की किल्लत को दूर करना जरूरी है अन्यथा किसानों के हित में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान नीलू शर्मा, तरूण लहरवानी, गोलू गुप्ता,  राजू वर्मा, सज्जन ठाकुर, आशू कसार, आकाश चोपड़ा, मिथलेश्वरी वैष्णव, पारूल जैन, शिव वर्मा, मुकेश शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news