बेमेतरा

चोरी की बाईक सहित 15 मोबाईल जब्त
25-Jun-2022 3:37 PM
चोरी की बाईक सहित 15 मोबाईल जब्त

बेमेतरा,  25 जून।  23 जून पुलिस स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बेमेतरा बस स्टैण्ड में बाईक एवं मोबाईल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवक से नाम पुछने पर ओंकार साहू निवासी करचुवा एवं एक विधि के साथ संर्घषरत बालक होना बताया। उक्त दोनों से पुछताछ करने पर बताया कि दोनो ने करीबन 2 माह पूर्व रायपुर घुमने गये थे, जहां से दोनो ने रायपुर नया बस स्टैण्ड के पास से एक मोटर सायकल फैजर को चोरी करना, फिर उसी मोटर सायकल से आस-पास के क्षेत्रो से विभिन्न कंपनियों का मोबाईल जिसमें ओप्पो कंपनी का ए53, रियल मी सी 12, वीवो वाई 11, रियल मी7, वीवो मोबाईल नीला कलर, वीवो वाई 21 सिल्वर कलर, सैमसम कंपनी का सिल्वर कलर, वीवो वाई 15 ब्लू कलर, रेडमी 9 प्राईम ब्लू बैगनी कलर, रेडमी 9 आरेंज कलर, रेडमी 9 प्रो मैक्स, ब्लु कलर करीबन 15 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये।

आरोपियों के पेश करने पर चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर धारा 41(1-4) जाफौ., 379, 34 भादवि. के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है। एक मोटर सायकल फैजर कीमती लगभग 1,30,000 रूपये एवं 15 नग विभिन्न कंपनियो का मोबाईल कीमती लगभग 1,30,000 रूपये, कुल जुमला 2,60,000 रूपये आंकी गई है। आरोपी ओंकार साहू पिता हीरा सिंह साहू (20) साल साकिन करचुवा चौकी खण्डसरा को 23 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं 1 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news