महासमुन्द

दो साल बाद प्रताडऩा से आत्महत्या का मामला दर्ज
25-Jun-2022 3:39 PM
दो साल बाद प्रताडऩा से आत्महत्या का मामला दर्ज

महासमुंद, 25 जून। उधार पैसा वापस करने को लेकर बार-बार प्रताडि़त किए जाने से त्रस्त एक व्यक्ति के जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला दो साल बाद दर्ज किया गया है। सिंघोड़ा पुलिस के अनुसार मर्ग जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। सिंघोड़ा थाने में 17 फरवरी 2020 को मेघनाथ बारीक के जहर सेवन का मामला आया था और 18 फरवरी 2020 को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

मर्ग कायम कर जांच किया तो पता चला कि मृतक और उनके माता-पिता, भाई सभी संयुक्त परिवार में ग्राम खरखरी में रहते थे। मृतक के पिता गजपति बारीक ने गांव खरखरी के राजकुमार प्रधान ऊर्फ  राजू के माध्यम से सरायपाली के टीटू सेठ ऊर्फ  गणेश अग्रवाल से चार साल पहले दो लाख रुपए घरेलू खर्च और इलाज के लिए ब्याज में बतौर कर्ज लिया था, इसे कुछ दिन बाद लौटा भी दिया था।
लेकिन ब्याज के बाकी रकम की मांग लगातार जारी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news