बेमेतरा

डीईओ ने किया स्कूल व प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
25-Jun-2022 3:44 PM
डीईओ ने किया स्कूल व प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण

प्रशिक्षण केन्द्र में 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  25 जून।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल शासकीय प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक शाला भोइनाभाठा, बावामोहतरा, नवागांव, पेंड्री, खुडमुडी, मोहभ_ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनेक शालाओं में कतिपय अनुपस्थित शिक्षकों के संबंध में जोन स्तरीय नवा जतन प्रशिक्षण में जाना बताया गया। प्रशिक्षण केंद्र बावामोहतरा में कुल 26 शिक्षकों का प्रशिक्षण है।

प्रशिक्षण केंद्र में निर्धारित समय में केवल 5 शिक्षक उपस्थित तथा 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले। शास प्राथमिक शाला मोहभ_ा में बच्चे सडक़ और परिसर में खेलते और झगड़ते पाए गए जबकि प्रधान पाठक एवं अन्य 4 शिक्षक स्टाफ रूम में गपशप मारते मिले।  

कल निरीक्षण किए गए सभी शालाओं में बच्चों का स्तर कमजोर पाया गया जबकि मध्यान्ह भोजन का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। बार बार निर्देश के बावजूद बच्चों के स्तर व एमडीएम में सुधार नहीं होने पर खेद प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा द्वारा संबंधित संस्था प्रमुखों को चेतावनी पत्र जारी करने तथा प्रशिक्षण केन्द्र में निर्धारित समय पर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु डीईओ मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news