सरगुजा

संकुल रजपुरी के सहनपुर में शाला प्रवेश उत्सव
25-Jun-2022 6:51 PM
संकुल रजपुरी के सहनपुर में शाला प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 25 जून।
संकुल रजपुरी के माध्यमिक शाला सहनपुर में प्राथमिक शाला सहनपुर, हाई स्कूल रजपुरी में माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला रजपुरी व माध्यमिक शाला डाँड़पारा में बालक आश्रम डाँड़पारा के स्कूलों का एक साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थायी समिति जनपद पंचायत सीतापुर के उपाध्यक्ष शैलेश सिंहदेव की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

शिक्षक वीरसाय, हाई स्कूल की प्राचार्य कमलेश्वरी मिंज, गीता उपाध्याय व राजन एक्का व संकुल प्रभारी रविन्द्र मिश्र मुकुंद बड़ा आदि शिक्षकों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सहनपुर के सरपंच गंगाराम, ग्राम पटेल गोपाल गुप्ता, रजपुरी के सरपंच दिनेश रामग्राम, ग्राम पटेल जगदीश गुप्ता, संकुल प्रभारी रविंद्र मिश्रा , संकुल चलता प्रतापगढ़ के शैक्षिक समन्वयक जगन विशी , माध्यमिक शाला सहनपुर, रजपुरी, डाँड़पारा के एसएमसी के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, गणमान्य नागरिक सत्यनारायण यादव, संजय गुप्ता, वासुदेव प्रधान के साथ सहनपुर, रजपुरी व डाँड़पारा के एसएमसी अध्यक्ष सहित कई गणमान्य नागरिक व ग्रामीण महिला/पुरूष उपस्थित थे।

कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं एवं कक्षा 9वीं के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंहदेव व अन्य अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर, मुंह मीठाकर ,नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर विद्यालय में स्वागत किया गया।
 
शाला प्रवेश उत्सव में उपस्थित बच्चों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पालकों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष शैलेश ने कहा कि गत दो वर्षों में कोरोना काल में हुये बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए शिक्षकों के साथ साथ पालकों व बच्चों को भी और ज्यादा मेहनत से अध्ययन/अध्यापन करने/कराने की आवश्यकता है। उन्होंने 6 से 14 वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को शत-प्रतिशत विद्यालय में दाखिल करते हुए विद्यालय में अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण करने एवं माता- पिता व शिक्षकों की बात मानने को कही।

विद्यालय की प्रधान पाठक दीपिका खलखो, कमल कुजूर ने आभार व्यक्त किया व संकुल प्रभारी रविन्द्र मिश्रा द्वारा कविताओं के माध्यम से आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन रजपुरी संकुल के शैक्षिक समन्वयक उमेश मिश्रा द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news