सूरजपुर

मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का भाजपाइयों ने लिया संकल्प
25-Jun-2022 6:57 PM
मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का भाजपाइयों ने लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 25 जून।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा जिला मंत्री अशोक सिंह के मुख्य आतिथ्य में मंडल कार्यालय प्रतापपुर में कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

इस दौरान प्रतापपुर मंडल के विभिन्न मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एवं भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन द्वारा देश के प्रत्येक मतदान स्तर पर संगठन द्वारा जनता के बीच विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में मोदी जी के 8 साल सेवा सुशाशन और गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत स्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि भाजपा मंडल प्रतापपुर के कार्यालय भवन में मनाया गया।

प्रतापपुर मंडल के मतदान केंद्रों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी के निर्देशानुसार कार्यक्रम के प्रभारी शिवचरण नापित मंडल मंत्री के मार्गदर्शन में प्रतापपुर मंडल के विभिन्न मतदान केंद्रों में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के आदर्शों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुखर्जी की रीति नीति और कार्यप्रणाली को कार्यकर्ताओं के मध्य रखा गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री अशोक सिंह, प्रतापपुर भाजपा मंडल प्रभारी शशि सिंह, जिला विधि प्रकोष्ठ गिरीश पटेल, प्रतापपुर मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, प्रतापपुर मंडल महामंत्री अवधेश पांडेय, वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक प्रेमपाल अग्रवाल, प्रफुल गुप्ता, राजू सिंह, थौला राम, विक्रम प्रताप सिंह, विक्रम नामदेव, विकास तिवारी, शुभम सोनी, गोकुल यादव, प्रेम सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news