राजनांदगांव

ट्रस्ट ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान, एमडी अली ने छात्रों की उपलब्धि को सराहा
25-Jun-2022 7:14 PM
 ट्रस्ट ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान, एमडी अली ने छात्रों की उपलब्धि को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। अजीज एजुकेशनल ट्रस्ट ने स्थापना दिवस पर एबीस ग्रीन्स में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक बहादुर अली व अध्यक्षता निदेशक तनाज जीशान अली ने की। इसके अलावा अन्य गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर बहादुर अली ने शैक्षिक क्षेत्रों में छात्राओं की उपलब्धि को सराहा और अच्छे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। समारोह में भाग लेने अजीज स्कूल इंदामरा, मोवा और रामाटोला स्कूल के टॉपर्स और उनके माता-पिता को आमंत्रित किया गया था। छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।  इसके बाद अपने माता-पिता की स्कूल के प्रति अभी राय साझा की।

बहादुर अली का उद्देश्य छात्रों को व्यापक दुनिया के लिए एक मंच देना था। उन्होंने स्कूल स्थापित करने और यह सुनिश्चित करने के पीछे अपने दृष्टिकोण को साझा किया कि छात्रों को एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाले कौशल और आवश्यक सफलता और नेतृत्व की क्षमता विकसित करनी चाहिए।

अंत में कहा कि यदि छात्र आत्मविश्वास से एक सपने की दिशा में आगे बढ़ते हैं और उस जीवन को जीने का प्रयास करते हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की है, तो सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है।

अजीज एजुकेशन ट्रस्ट की निदेशक तनाज अली ने छात्रों को वादा किया और सबसे समर्पण और ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई करने के लिए संबोधित किया।

अजीज पब्लिक स्कूल मोवा, रामटोला और इंदामरा के स्कूलों ने ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों पर गर्व जताया और उन्होंने उल्लेखनीय परिणाम और उपलब्धि हासिल करने में एक नया आयाम स्थापित करने का वादा किया है। समारोह का समापन आभार के साथ किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news