सूरजपुर

जमीन विवाद : प्रतापपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की हत्या
25-Jun-2022 7:23 PM
जमीन विवाद : प्रतापपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की हत्या

   एक ही परिवार की 5 महिला समेत 12 गिरफ्तार   

पूर्व गृहमंत्री मिले पीडि़त परिवार से , निष्पक्ष जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 25 जून।
सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना अंतर्गत भाजपा नेता की ग्राम सेमई में जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई। मामले में चंदौरा पुलिस ने एक ही परिवार की 5 महिला सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पोंड़ी गांव निवासी हिरदल राजवाड़े प्रतापपुर ब्लॉक के भाजपा के उपाध्यक्ष थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी प्रतापपुर के मंडल उपाध्यक्ष हिरदल राजवाड़े का ग्राम सेमई के कुछ ग्रामीणों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उक्त विवादित भूमि का 24 जून को सीमांकन होना था, इसको लेकर सेमई गए थे,जहां हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से गला काट कर उनकी हत्या कर दी गई। वहीं घटना की सूचना पर पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा मौके पर पहुँचे और परिवार के लोगों से मुलाकात की और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस के अनुसार सूरजपुर के चंदौरा थाना क्षेत्र के सेमई गांव में शुक्रवार की शाम पोंड़ी गांव निवासी भाजपा नेता हिरदल राजवाड़े की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उनकी खेत में पड़ी हुई लाश मिली। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच विवेचना में जुट गई और रात भर पुलिस अधिकारी गांव में ही कैम्प लगाकर आरोपियों को तलाशने में जुट गए।

सेमई गांव में 4 एकड़ 90 डिसमिल जमीन की खरीदी भाजपा नेता ने की थी, वहीं जमीन के पूर्व मालिक के भाई भतीजे मृतक हिरदल से रंजिश रखते थे, घटना के दिन मृतक सेमई गांव में जमीन के सीमांकन के लिए गया हुआ था, वहीं आरोपी परिवार प्लानिंग के तहत हिरदल को टांगी डंडे से वारकर हत्या कर गांव में ही छिप गए थे।

ऐसे में पुलिस घटना की रात गांव में छावनी बनाकर आरोपियों की धरपकड़ किए, जिसमें एक ही परिवार के 5 महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news