रायपुर

जोन -4 के किसी भी मोहल्ले में जल भराव हो तो इस नम्बर 6262049969 पर काल करें
25-Jun-2022 7:28 PM
जोन -4 के किसी भी मोहल्ले  में जल भराव हो तो इस नम्बर 6262049969 पर काल करें

रात्रिकालीन निकासी के लिए विशेष गैंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। निगम  के जोन क्रमांक 4 कार्यालय में महापौर  एजाज ढेबर एवं सभापति  प्रमोद दुबे ने जल भराव एवं जल निकासी प्रबंधन सहित विकास कार्यों, उद्यानों के रखरखाव, पेयजल व्यवस्था आदि  पर समीक्षा की। बैठक में एमआईसी सदस्यआकाश तिवारी, पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, डॉक्टर श्रीमती सीमा मुकेश कंदोई, एल्डरमेन सर्वश्री शमसुल हसन नम्मू , इंद्रजीत सिंह गहलोत, अफरोज अंजुम, जोन कमिश्नर  विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियन्ता।

लोकेश चंद्रवंशी सहित जोन के विभिन्न विभाग के जोन अधिकारियों को मानसून के दौरान जलभराव की शिकायत मिलते ही तत्काल जल की निकासी का प्रबंधन प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। महापौर, सभापति, आयुक्त के आदेशानुसार जोन कमिश्नर ने जोन स्तर पर बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है। इसमें नागरिक जल भराव की समस्या की सूचनाएं मोबाइल नम्बर 6262049969 पर दे सकते हैं। रात्रिकालीन अवधि में जलभराव की समस्या को दूर करने सफाई एवं निकासी कार्य के लिए विशेष गैंग को ड्यूटी पर लगाया गया है। बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में कार्यपालन अभियन्ता  लोकेश चंद्रवंशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रकोष्ठ मानसून के दौरान 24 घंटे कार्य करेगा। इसके लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news