कोण्डागांव

नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगा मुंह मीठा किया, गणवेश-पुस्तक देकर सम्मान
25-Jun-2022 10:00 PM
नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगा मुंह मीठा किया, गणवेश-पुस्तक देकर सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  25 जून।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संकुल डीहीपारा विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने समूचे प्रदेश में चल रहे प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के पश्चात नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा तिलक वंदन, मुंह मीठा कर गणवेश और पुस्तक देकर सम्मान किया गया।

इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पार्षद यासीन मेमन से माइक सेट की मांग की गई। पार्षद यासीन मेमन ने इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल माइक सेट उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी यासीन मेमन द्वारा बोरगांव के बच्चो के द्वारा पहली क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के उत्कृष्ट अंकों से प्राप्त होने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया था।

इस संबंध में बच्चों से बातचीत करते हुए पार्षद यासीन मेमन ने बताया कि मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी न हो और मेधावी बच्चों का सम्मान हो। इसके तहत मैं बोरगांव के उत्कृष्ट नंबरों से प्राप्त होने वाले बच्चों को सम्मानित किया हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा।

इस अवसर पर पार्षद सुनीता ध्रुव, शाला समिति के अध्यक्ष भागीरथी ध्रुव, बीइओ सी.एल मण्डावी,  एबीईओ मनोज दुबे, माखन कोमरा, संकुल प्राचार्य राकेश विश्वकर्मा, संकुल समन्वयक दिनेश नाग, शाला के समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाएं व पालकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी प्रकाश साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news