कोण्डागांव

रानी दुर्गावती को बलिदान दिवस पर किया याद
25-Jun-2022 10:16 PM
रानी दुर्गावती को बलिदान दिवस पर किया याद

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,25 जून। अम्बेडकर  चौक स्थित बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में रानी दुर्गावती की 458 वां बलिदान दिवस मनाया गया।

सर्वप्रथम वीरांगना रानी दुर्गावती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया एवं उपस्थित बाबा साहेब सेवा संस्था जिला कोंडागांव के सभी सदस्यों द्वारा पुष्पार्पित कर उनकी जीवनी पर जगदीश महेशकर ने अपने उद्बोधन में गोंडवाना साम्राज्य की तथा भारत खंड के अद्वितीय महिला शासक की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में बाबा साहेब सेवा संस्था के सदस्य बुध सिंह नेताम(जिला अध्यक्ष गोंडवाना समाज समन्वय समिति),  पी .पी .गोड़ाने, बिरेंद्र नेताम, डिंपल नेताम, पुष्कर सिंह मंडावी, संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश मार्कंडेय, देवानंद चौरे, देवेंद्र कुमार देहारी,  मुकेश नरेटी, नरसिंह देव मंडावी, नीता मंडावी आदि उपस्थित रहे।

जगदीश महेशकर ने कहा कि रानी दुर्गावती का नाम भारत की उन महानतम वीरांगनाओं की सबसे अग्रिम पंक्ति में आता है, जिन्होंने मातृभूमि और अपने आत्मसम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया।
वर्तमान में जबलपुर जिले में जबलपुर और मंडला रोड पर स्थित बरेला के पास नारिया नाला वह स्थान है जहां रानी दुर्गावती वीरगती को प्राप्त हुईं थी। अब इसी स्थान के पास बरेला में रानी दुर्गावती का समाधि स्थल है। प्रतिवर्ष 24 जून को रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर लोग इस स्थान पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news