महासमुन्द

किसानों को जागरुकता कार्यक्रम सह प्रशिक्षण
26-Jun-2022 2:25 PM
किसानों को जागरुकता कार्यक्रम सह प्रशिक्षण

महासमुंद, 26 जून। निकरा परियोजना अंतर्गत 21 जून को ग्राम धनसूली विकासखंड महासमुंद में किसानों के लिए जागरुकता कार्यक्रम सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें कृषि यंत्रों के उपयोगिता के बारे में बताया गया साथ ही जलवायु परिवर्तन के विषय में सामूहिक चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच के साथ लगभग 30 किसान उपस्थित थे।

इसके साथ ही निकरा परियोजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर की शुरुआत करते हुए ग्राम के कृषकों को इसके लाभ की जानकारी देते हुए कृषि यंत्रों का प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षण भी दिया गया। मालूम हो कि सेंटर में किसानों के खेती से जुड़े कृषि यंत्र जैसे ट्रैक्टर चलित सीड ड्रिल,  पशु चलित सीड ड्रिल, अंबिका पेडी वीडर, सीड ट्रीटमेंट, ड्रम मशीन, विधि मार्किंग मशीन, मिट्टी पलटने वाला हल इत्यादि कृषि यंत्र इस सेंटर में रखे गए हैं।

इनका लाभ किसान काफी आसानी से ले सकते हैं। इन्होंने किसानों को दी पूरी जानकारी अलग-अलग विशेषज्ञ द्वारा किसानों को दी गई। इसमें निकरा परियोजना के सह प्रभारी व विषय वस्तु विशेषज्ञ उधानिकी डॉ साकेत दुबे, विशेषज्ञ मृदा और जल अभियांत्रिकी इंजीनियर रवीश केशरी, विशेषज्ञ कृषि मौसम दीपांशु मुखर्जी, कार्यक्रम सहायक हुमायु अली शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news