कोरिया

झमाझम बारिश, खेती-किसानी में आई तेजी
26-Jun-2022 2:28 PM
झमाझम बारिश, खेती-किसानी में आई तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 26 जून। 
चालू माह के तीसरे सप्ताह से कोरिया जिले में झमाझम बारिश होना शुरू हो गया है इसके साथ ही अब जिले भर में खेती किसानी का कार्य भी किसानों के द्वारा शुरू कर दिया गया। कोरिया जिले में शनिवार को दोपहर में आधे धंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई जिससे कि सभी ओर पानी ही पानी हो गया था। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर सहित जिले के कई क्षेत्रो में इस दिन जमकर बारिश हुई इसके दो दिन पूर्व भी जिले के कई क्ष़ेत्रों में जमकर बारिश हुई थी। इस तरह लगतार कई दिनों से जिले मे जमकर बारिश हो रही है।

कोरिया जिले में रविवार के दिन भी सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और पूर्वान्ह तक आसमान में बादल छाये रहे और दोपहर बाद जिले के कई क्षेत्रों में इस दिन भी जमकर बारिश हुई। लगातार बारिश का क्रम चलने से गर्मी अब शांत हो गयी है, लेकिन उमस वाली गर्मी अभी गई नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार  28 जून को बारिश नही होगी लेकिन इस दिन आसमान में दिन भर बादल छाये रहेगे। इसके बाद 29 व 30 जून को जिले में जमकर बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया हैं। इस तरह जून माह के तीसरे सप्ताह से शुरू बारिश लगातार जिले भर में हो रहे है जबकि आषाढ़ की शुरूआत 15 जून से हुई तब ज्यादा बारिश जिले में कही पर भी नही हो रही थी। थोड़ी बहुत बारिश के बाद धूप निकल जाता था, जिसके चलते लोगों केा आषाढ़ के शुरूआत में गमी से राहत नहीं मिल पा रही थी लेकिन तीसरे सप्ताह के शुरूआत से लगातार बारिश जिले में हो रही हैं। जिसके कारण जिले के सूखे नदी नालों के साथ खेतों में पानी अब भरने लगा है। चार माह के सूखी धरती की प्यास अब बुझ गयी है। इस तरह आषाढ माह के पहले पखवाडो के अंतिम दिनों में जमकर वर्षा हुई। माना जाता है कि आषाढ़ माह में सगसे ज्यादा बारिश होती है।

अच्छी बारिश की शुरूआत होने के साथ ही खेतों मे हल चलने शुरू हो गये है। किसानों के द्वारा बीज बोने के लिए खेतों की तैयारी में जुट गये है। इस सीजन में प्रमुख रूप से धान की खेती ली जाती है जिसके लिए जोत तैयार करने का कार्य खेतों में शुरू हो गया है। कई किसानों द्वारा हल द्वारा तो कई ट्रैक्टरों के द्वारा शुरू कर दिये है। इस दौरान घर के पास बाडी में मक्का बोने के लिए भी जोत तैयार कर रहे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news