धमतरी

बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था के लिए नालियों से निकाल रहे कचरा, सफाई अभियान में जुटा निगम
26-Jun-2022 2:30 PM
बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था के लिए नालियों से निकाल रहे कचरा, सफाई अभियान में जुटा निगम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 जून।
शहर के 40 वार्डों में निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त स्वयं वार्ड से वार्ड दौरा कर निकासी मार्ग में आने वाली समस्या का जायजा ले रहे हैं। इसका असर भी देखने को मिला है। शनिवार को कई बड़े नालों से कचरा निकाला गया, जिससे जमा पानी का बहाव सुचारू रूप से होने लगा।

निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम की ओर से बरसात के पूर्व शहरी क्षेत्र के नालियों की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखे जाने को लेकर पूरा प्रयास किया जा रहा है। गैंग, जेसीबी लगवाकर नालों की सफाई करवाई जा रही है। 25 जून को निगम टीम के साथ शहर के बीच से गुजरने वाले सभी बड़े नालों का अंतिम छोर तक स्थल भ्रमण कर जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

40 वार्डों में बारी-बारी हो रही सफाई
नगर निगम धमतरी द्वारा मानसून आने के महीनेभर पहले सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सभी 40 वार्डों के नाला-नालियों की सफाई बारी-बारी से की जा चुकी है। जिस रास्ते से बरसाती पानी शहर से बाहर निकलता है उन नालों की भी लगभग सफाई करवा दी गई है, लेकिन आम जनता जब तक प्लास्टिक सामग्रियां नाली में फेंकना बंद नहीं करेंगे तब तक नालियों में पानी भराव की समस्या आती रहेगी। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, विजय मेहरा, स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

4 बड़े नालों से निकलता है निकासी पानी
धमतरी शहर के 40 वार्डों का बरसाती पानी चार बड़े सोरिद नाला, पीडी नाला, बाकरा नाला और रामबाग नाला से होते हुए शहर के बाहर जाता है, इसलिए इन बड़े नालों की सफाई करवाई जा रही है। साथ ही शहर के छोटी नालियों में चूना व ब्लीचिंग पावडर का छिडक़ाव किया जा रहा है, ताकि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियां न फैले।

नालियों को न बनाए कूड़ा दान -आयुक्त
नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने नागरिकों से अपील की है कि वे नालों में कचरा और फेंके गए प्लास्टिक के सामान को न फेंके। इससे नालियों में डिस्पोजेबल प्लास्टिक की वस्तुएं जमा हो रही हैं। जिससे सीवरेज और पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो रहा है। उन्होंने शहर की जनता को सलाह दी कि वे डोर-टू-डोर कलेक्शन के दौरान सफाई कर्मियों को कचरा सौंप दें या कूड़ेदान में डंप करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news