महासमुन्द

कोरोना के 3 नए संक्रमित, फिर से बनने लगे कंटेनमेंट जोन
26-Jun-2022 3:44 PM
कोरोना के 3 नए संक्रमित, फिर से बनने लगे कंटेनमेंट जोन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 जून।
जिले में शनिवार को फि र से 3 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें से दो संक्रमित बागबाहरा ब्लॉक के एक ही परिवार के हैं। वहीं तीसरा संक्रमित पिथौरा ब्लॉक का है। कल ही एक संक्रमित स्वस्थ भी हुआ है। इसी के साथ जिले में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8 हो गई है। बागबाहरा ब्लॉक के भीखापाली में एक ही परिवार के 3 बच्चों के संक्रमित होने के बाद यहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

मालूम हो कि कोरोना महामारी के जून माह में सक्रिय होने के बाद कोरोना से बचाव के लिए जिले में सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ा है। इन दिनों रोजाना 400 से अधिक लोगों के सैंपलों की जांच की जा रही है। यही जांच मई और अप्रैल के दौरान 100 के अंदर सीमित थी। जिले में वर्तमान में 8 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लोग भी अब लक्षण दिखते ही जांच को पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि जून माह की पहली तारीख को मात्र 117 लोगों की जांच की गई और 2 जून को यह संख्या 94 थी। जून के दूसरे पखवाड़े में एक साथ दो संक्रमितों में पुष्टि के बाद यह आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर सक्रियता दिखा रहा है। बीते 15 जून को 149 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से एक मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 16 जून को 288 सैंपल की जांच में 2 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। इसी तरह 22 को 413 सैंपल की जांच में ही 4 संक्रमितों की पुष्टि हुई।

इसके बाद 23 जून को 520, 24 को 474 और 25 जून को 458 सैंपल की जांच की गई। इस तरह जून माह में अब तक कुल 12 मरीज मिल चुके हैं। 9 जून को 1, 15 को 1, 16 को 2, 22 को 4, 23 को 1 और 25 को 3 मरीजों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिला कोरोना जांच अधिकारी डॉ. छत्रपाल ने बताया कि बागबाहरा ब्लॉक के भीखापाली में एक ही परिवार के 3 बच्चों के संक्रमित होने के बाद यहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news