महासमुन्द

वनाधिकार पट्टों का विधायक ने किया वितरण
26-Jun-2022 3:49 PM
वनाधिकार पट्टों का विधायक ने किया वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 26 जून।
खल्लारी विधानसभा के ग्राम ठोंगा में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने वनाधिकार पट्टों के वितरण किया। वनाधिकार मिलने के बाद ग्रामीणों ने विधायक एवम मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

पट्टा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वन अधिकार पट्टा ग्रामीणों का अधिकार है जो की पूर्ववर्ती सरकार के शासन काल में ही  मिल जाना चाहिए था लेकिन जब उन्होंने ग्रामीणों को उनका हक नहीं दिया तो आज  भूपेश बघेल  के नेतृत्व वाली सरकार ग्रामीणों को उनका हक दे रही है। ताकि वे निश्चिंत होकर वर्षों से काबीज उस वन भूमि में अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि निषाद ने की।

वही विशेष अतिथि नव पदस्थ एसडीएम उमेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं एल्डरमैन विष्णु महानंद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा, बागबाहरा तहसीलदार रमेश कुमार मेहता विराजमान रहे।कार्यकर्म में ग्रामीण जनों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया।
वन अधिकार पट्टा वितरण के दौरान ग्राम तमोरा एवं ठोंगा के 50 ग्रामीणों को वन अधिकार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेतराम बघेल, आसाराम मोगरे, जयंती चंद्राकर, मंता यादव, सुखरू राम साहू, मनराखन साहू, चैन सिंह ध्रुव, परस सोनवानी, रामराज चौबे,मेहत्तर टंडन, नंद कुमार निषाद, मेवाराम सिन्हा, बड़ा खान, रमेश साहू ,अवध राम सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि देव कुमार पटेल, रामेश्वर विश्वकर्मा, दिलीप सिन्हा, रोहित सिन्हा, पंच प्रतिनिधि घनश्याम दीवान, उपसरपंच हीरा लाल साहू, बेदराम सिन्हा, रूप सिंह सिन्हा,बसंत बरिहा, शंकरलाल, सुखराम साहू डीगेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी गण एवं ग्रामीण जन तथा माताएं बहने उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news